उत्तर प्रदेश, मथुरा : नयति कर्मचारियों को कई माह से नहीं मिला वेतन

Subscribe






Share




  • National News

मथुरा 18 अगस्त 2020

 

नयति अस्पताल में कार्यरत रेडियोलॉजी टेक्नोलॉजिस्ट और मेडिकल टाइपिस्ट विभाग के कर्मचारियों को लंबे समय से वेतन न मिलने के कारण इन कर्मचारियों में नयति प्रशासन और निदेशक के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है, जिसके चलते कई दिनों से विवाद चल रहा है।

 

आक्रोशित कर्मचारियों द्वारा मंगलवार को जहां नयति अस्पताल में प्रदर्शन किया गया, वहीं अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ डीएम को ज्ञापन देने उनके कार्यालय पर पहुंचे, जहां ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय को सौंपा गया।

कर्मचारियों का आरोप है कि उनका 4 से 6 महीने के वेतन का भुगतान नहीं किया गया है, जिससे उन्हें अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जबकि सभी कर्मचारियों ने पूरे कोरोना काल में हमने अपनी सेवाए दी हैं। 

 

इन कर्मचारियों का आरोप यह भी है कि उनकी बिना जानकारी के ही रेडियोलॉजी विभाग को पूरा आउटसोर्सिंग कर दिया गया है। अब नयति प्रशासन चाहता है कि हमको स्टाफ की सैलरी न देनी पड़े, ये लोग छोड़कर चले जाएं। लेकिन स्टाफ के कर्मचारियों का कहना था कि हम अपना वेतन कभी छोड़ने वाले नहीं हैं। इसके लिए हमें चाहे न्यायालय की शरण ही क्यों न लेनी पड़े?

 

इस दौरान रवि दत्त शर्मा, बंटी कुमार शर्मा, गुरवेश कुमार शाक्य, कृष्ण किशोर शर्मा, प्रेम राज शर्मा, शिप्रा यादव, आलोक कुमार, प्रणव यादव, विक्रम गौतम, अनिल कुमार, रविंद्र सिंह, राजेश कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

 

इस संबंध में नयति प्रशासन का पक्ष जानने का प्रयास किया गया। लेकिन वह प्राप्त नहीं हो सका।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर