मथुरा के न्यायिक मजिस्ट्रेटों का संशोधित कार्य वितरण आदेश

Subscribe






Share




  • National News

[19:25, 05/09/2020] Yogesh Khatri Mathura: विकास अग्रवाल

टीटीआई न्यूज़

वृन्दावन (05-09-2020)

 

शिक्षक दिवस के मौके पर अर्पिता फाउडेशन के तत्वावधान में भारत के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान से वृन्दावन  क्षेत्र में  विगत तीन दशक से शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत शिक्षाविद् श्री मती मेनका शर्मा का उत्तरीय ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर नीरज सिंह द्वारा सम्मानित किया गया । इस अवसर पर नीरज सिंह एवं प्रदीप बनर्जी ने कहा कि छात्रों के भविष्य निर्माण में शिक्षको का बहुत ही अतुलनीय योगदान होता है।

बांसुरी के संस्थापक विनय गोस्वामी ने कहा कि डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान समारोह के माध्यम से समाज में अर्पिता फाउंडेशन द्वारा शिक्षकों के प्रति सम्मान से जागरूकता कार्य किया जा रहा है यह अत्यंत सराहनीय है। मदन गोपाल शर्मा ने कहा कि शिक्षको के स…

[19:25, 05/09/2020] Yogesh Khatri Mathura: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मथुरा द्वारा समाज की युवा पीढ़ी को नशे का जहर घोल कर बर्बाद करने वाले अपराधियों एवं कारोबारियों की गिरफ्तारी तथा नशे के कारोबार को जड़ से समाप्त करने के कड़े निर्देश निर्वत करते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व पुलिस अधीक्षक अपराध के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी छाता जगदीश कालीरमन के पर्यवेक्षण में थाना छाता पुलिस को उस समय महत्वपूर्ण सफलता हासिल हुई जब छाता पुलिस द्वारा दिनांक 4 नौ 2020 को बरसाना पुल के नीचे NS2 पर अभियुक्त सौरभ पुत्र रमन लाल निवासी आबकारी मोहल्ला कस्बा छाता एक किलोग्राम नाजायज गाजा सहित गिरफ्तार किया तथा बरामद गांधी की कीमत लगभग ₹8000 आंकी जा रही है उसी संदर्भ में कोतवाली पुलिस छाता को दूसरी सफलता वाहन चेकिंग के दौरान मिली जब मुखबिर की सूचना पर एसेंट कार सफेद रंग जिसमें अवैध शराब है जो कि दिल्ली की तरफ से मथुरा की तरफ आ र…

[20:40, 05/09/2020] Yogesh Khatri Mathura: मथुरा के न्यायिक मजिस्ट्रेटों का संशोधित कार्य वितरण आदेश

 

मथुरा 5 सितंबर 2020

जनपद न्यायालय, मथुरा में नव नियुक्त्त न्यायिक मजिस्ट्रेटगण के प्रशिक्षण के उपरांत न्यायालयों में पीठासीन होकर न्यायिक कार्य सम्पादित करने के परिप्रेक्ष्य में माननीया जनपद न्यायाधीश, मथुरा से विचार - विमर्श व उनकी अनुमति से पूर्व में पारित कार्य वितरण आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मथुरा ने निम्न संशोधित कार्य वितरण आदेश पारित किया जाता है। संशोधित कार्य वितरण आदेश न्यायालय सिविल जज सी 0 डि ( एफ.टी.सी . ) / अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट , मथुरा में लस्थित थाना - बल्देव जनपद मथुरा से सम्बन्धित समस्त दाण्डिक वादों का वर्तमान क्षेत्राधिकार व्यायालय सिविल जज सी 0 डि 0 ( एफ.टी.सी . ) / अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, मथुरा से वापस कर न्यायालय अपर सिविल जज सी 0 डि 0 / अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, न्यायालयसं0-05, मथुरा को अन्तरित किया जाता है । न्यायालय सिविल जज सी 0 डि 0 ( एफ.टी.सी . ) / अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, मथुरा में लस्थित थाना वृन्दावन जनपद मथुरा से सम्बन्धित दाण्डिक वादों का क्षेत्राधिकार न्यायालय सिथिल जज सी 0 डि 0 ( एफ.टी.सी . ) / अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, मथुरा से वापस लेकर न्यायालय अपर सिविल जज सी 0 डि 0 / अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, न्यायालय सं0-05, मथुरा को अन्तरित किया जाता है । 3 - न्यायालय सिविल जज सी 0 डि 0 ( एफ.टी.सी . ) / अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, मथुरा में लम्बित थाना - गोवर्धन जनपद मथुरा से सम्बन्धित समस्त परिवाद वादों का वर्तमान क्षेत्राधिकार न्यायालय सिविल जज सी डि 0 ( एफ.टी.सी . ) / अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, मथुरा से वापस लेकर न्यायालय अपर सिविल जज सी ० डि 0 / अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, न्यायालय सं0-05, मथुरा को अन्तरित किया जाता है । 4 - न्यायालय सिविल जज सी ० डि ० ( एफ.टी.सी . ) / अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट , मथुरा में लम्बित अन्य थानों से सम्बन्धित समस्त दाण्डिक वादों का वर्तमान क्षेत्राधिकार न्यायालय सिविल जज सी ० डि ० ( एफ.टी.सी . ) / अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, मथुरा से वापस लेकर सम्बन्धित क्षेत्राधिकार प्राप्त न्यायालयों को अन्तरित किया जाता है । 5 - न्यायालय अपर सिविल जज जूडि 0 / न्यायिक मजिस्ट्रेट, न्यायालय स०-05, मथुरा में लम्बित थाना - हाईये जनपद मथुरा से सम्बन्धित समस्त दाण्डिक वादों का वर्तमान क्षेत्राधिकार न्यायालय अपर सिविल जज जूडि 0 / न्यायिक मजिस्ट्रेट, न्यायालय सं0-05 , मथुरा से वापस जकर न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट, मथुरा को अन्तरित किया जाता है । 6 - न्यायालय अपर सिविल जज जूडि ० / न्यायिक मजिस्ट्रेट, न्यायालय सं0-05, मथुरा में लम्बित थाना - जमुनापार जनपद मथुरा से सम्बन्धित समस्त दाण्डिक वादों का वर्तमान क्षेत्राधिकार न्यायालय अपर सिविल जज जूडि 0 / न्यायिक मजिस्ट्रेट, न्यायालय सं0-05 , मथुरा स वापस लेकर न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट, मथुरा को अन्तरित किया जाता है।

 7- न्यायालय अपर सिविल जज जूडि ० / न्यायिक मजिस्ट्रेट , न्यायालय सं0-05 , ' मथुरा से लम्बित थाना - गोविन्द नगर जनपद मथुरा से सम्बन्धित समस्त दाण्डिक वादो का वर्तमान क्षेत्राधिकार न्यायालय अपर सिविल जज जूडि o / न्यायिक मजिस्ट्रेट, न्यायालय सं0-05, मथुरा से वापस लेकर न्यायालय सिविल जज जूडि 0 ( एफ.टी.सी . ) / न्यायिक मजिस्ट्रेट, मथुरा को अन्तरित किया जाता है । ४ - न्यायालय अपर सिविल जज जूडि 0, न्यायालय सं0-01, मथुरा में लम्बित एमवी एक्ट से सम्बन्धित समस्त दाण्डिक वादों का वर्तमान क्षेत्राधिकार न्यायालय अपर सिविल जज जूडि न्यायालय सं0-01. मथुरा से वापस लेकर न्यायालय विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट, न्यायालय स0-01, मथुरा मथुरा को अन्तरित किया जाता है। 

न्यायालय विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट, न्यायालय सं0-02, मथुरा में लम्बित समस्त दाण्डिक वादों का वर्तमान क्षेत्राधिकार न्यायालय विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट, न्यायालय स0-02 मथुरा से नापस लेकर न्यायालय विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट, न्यायालय सं0-01. मथुरा को अन्तरित किया।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर