सांस्कृतिक मंच पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

Subscribe






Share




  • States News

मथुरा 23 मार्च 2021

संस्कृति ग्राम के सांस्कृतिक मंच पर एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन आगमन संस्था के द्वारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में स्ट्रीट चिल्ड्रन स्कूल पन्ना पोखर मथुरा के उन बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जो मूलभूत सुविधाओं के अभाव में झुग्गी झोपड़ी में गुजर बसर कर रहे हैं जिनके पास स्वयं की छत भी नहीं है।

ऐसे भव्य एवं सुंदर कार्यक्रम को श्रीमती अनामिका दीक्षित महासचिव आगमन संस्था ने आयोजित किया। बच्चों ने विभिन्न गानों पर नृत्य के माध्यम से प्रस्तुति की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित प्रतिभा शर्मा ने कहा कि झुग्गी झोपड़ी बस्तियों में से इन बच्चों को लाकर इतना बड़ा मंच प्रदान करने वाली संस्था बधाई की पात्र हैं बच्चों ने मन-मोहने वाली प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया हमें इन बच्चों की हर सम्भव मदद करनी चाहिए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ मथुरा महानगर अध्यक्ष पंडित चंद्रनारायण शर्मा चीनू ने बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रतिभा कहीं भी छिपी हो सकती है। बस आवश्यकता है उसको ढूंढकर सही दिशा प्रदान करने की। ये बच्चे भारत का भविष्य है एवं हमारा कर्तव्य है कि हम इन बच्चों के लिए इनका मार्गदर्शन करें एवं इनको प्रोत्साहित करें।

राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ मथुरा ने सभी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनको स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया तथा साथ ही कार्यक्रम की आयोजिक श्रीमती अनामिका दीक्षित एवं शिक्षाविद श्रीमती रेखा शर्मा को प्रतिभा शर्मा एवं सुमंत शुक्ला ने रास्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ का स्मृति चिन्ह भेंट किया। काव्य पाठ करने के लिए अनमोल चतुर्वेदी एवं सतपाल शर्मा को चंद्रनारायण शर्मा चीनू एवं तुषार शर्मा ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया।

करुणा शुक्ल एवं बरदान दीक्षित ने बच्चों को कुछ नगद राशि प्रदान कर पुरुस्कृत भी किया जिससे बच्चे अतिप्रसन्न हुए। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए श्रीमती अनामिका दीक्षित ने कहा कि प्रतिभा शर्मा एवं राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के प्रयास अत्यंत सराहनीय है जिन्होंने सुंदर प्रस्तुति के लिए सभी बच्चों , स्कूल एवं संस्था को सम्मानित किया।

बच्चों में स्मृति चिन्ह प्राप्त कर खुशियों की लहर दौड़ गई। उन्होंने कहा कि आप जैसे ही अन्य संस्थाओं को भी आगे आकर इन बच्चों का मनोबल बढ़ाना चाहिए तभी यह देश आगे बढ़ सकेगा। कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद श्रीमती रेखा शर्मा ने किया। कार्यक्रम में काजल, खुसबू, महक, भावेश, कुमकुम आदि बच्चों ने प्रस्तुति प्रदान की

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर