प्रेम प्रसंग के चलते युवक की पीट-पीट कर हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

Subscribe






Share




  • National News

अलीगढ़ ब्रेकिंग:-

दिव्यांजली पाण्डेय:-

अलीगढ़ में प्रेम प्रसंग के चलते युवक की पीट-पीटकर हत्या का मामला प्रकाश में आया है,

हत्या के बाद आरोपियों के द्वारा घटना को छुपाने के लिए शव को खेत पर बने ट्यूबेल के नजदीक झाड़ियों में छुपा दिया था

मृतक युवक हाथरस के मुरसान इलाके का रहने वाला था। 

मृतक के पिता ने तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा थाना इगलास में दर्ज कराया था वहीं पुलिस ने घटना में तीन लोगों को हिरासत में लेने के बाद महज चन्द घण्टों में ही पूछताछ करके हत्या की गुत्थी को सुलझा दिया है, 

दरअसल पूरा मामला अलीगढ़ के कोतवाली इगलास के गांव भरतपुर का है जहाँ,वह "म्रतक" अपनी मौसी गायत्री देवी के यहां आया था, इस दौरान रुपयों के लेन-देन को लेकर मौसेरे भाई बॉबी, नेत्रपाल से विवाद हो गया, इस बात को म्रतक के द्वारा अपने पिता को फोन से बताया गया, वहीं हत्या के इरादे से आरोपी पवन ने अपने दोस्त सोनू को भी बुला लिया था। मामला बिगड़ता देख  विपिन ने अपने पिता निरंजन को मोबाइल पर रुपयों के लेन-देन को लेकर विवाद की बात बताई थी। विवाद की बात सुनकर  पिता निरंजन ने बेटे विपिन को मुरसान आने के लिए कहा लेकिन दोबारा मोबाइल करने पर उसका फोन स्विच ऑफ हो गया,

इस दौरान  निरंजन ने बॉबी को फोन कर विपिन के बारे में पूछा तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला वही निरंजन ने अनहोनी की आशंका को लेकर मंगलवार को अपने भाई व अन्य लोगों को लेकर गांव भरतपुर पहुंच गये।

विपिन को पिता निरंजन ने जब गांव में तलाश किया तो ग्रामीणों ने बताया कि वह रात्रि में ट्यूवेल के पास बाबी, नेत्रपाल और सोनू के साथ दिखा था जब ट्यूवेल पर पिता निरंजन पहुंचे तो विपिन का शव लकड़ियों से दबा हुआ पाया, पिता ने थाना इगलास में बेटे की पैसे के लेनदेन को लेकर हत्या करने और शव को झाड़ियों में छुपाने का आरोप बाबी, नेत्रपाल और सोनू पर लगाया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने विपिन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वही पिता की तहरीर पर बॉबी, नेत्रपाल और सोनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था, लेकिन पुलिस के अनुसार विपिन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर हत्या के सही कारण का पता चलेगा, लेकिन शव पर निशान को देखकर लगता है कि विपिन की हत्या पीट-पीटकर की गई है।  इगलास थाने की पुलिस ने घटना में शामिल तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था वहीं पूरे मामले का खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी मोहसिन खान के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया,म्रतक की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई है आरोपियों के द्वारा हत्या करने के बाद शव को छुपा दिया था पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर