नगर निगम मथुरा-वृंदावन द्वारा नगर में युद्धस्तर पर सैनिटाइजेशन एवं स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया

Subscribe






Share




  • States News

नगर निगम मथुरा-वृंदावन द्वारा नगर में युद्धस्तर पर सैनिटाइजेशन एवं स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया

■ आज दिनांक 17-6-2021 को महापौर डॉ मुकेश आर्यबन्धु एवं नगर आयुक्त अनुनय झा के नेतृत्व में नगर निगम मथुरा-वृंदावन द्वारा नगर में युद्धस्तर पर सैनिटाइजेशन एवं स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया।

■ अभियान के अंतर्गत वार्डो में सड़क सफाई, नाला-नाली सफाई, चूना छिड़काव, एंटीलार्वा स्प्रै का छिड़काव, खाली प्लाट की सफाई, सेनेटाइज कार्य कराए जा रहे है। सांय कालीन पाली में फॉगिंग मशीन से फॉगिंग कराई जा रही है।

मथुरा नगरीय क्षेत्र मे दिनांक 17 जून, 2021 को नगर निगम द्वारा 05 मकैनिकल ट्रैक्टर माउण्टेड के द्वारा प्रमुख रुप से धार्मिक स्थल मुख्य मार्ग, अस्पताल, सरकारी भवनों, कार्यालयों, अंतेष्ठी स्थल, बाजार साथ-साथ प्रतिदिन कोविड-19 पॉजिटिव केस के आवास परिसर व आस-पास के क्षेत्रों को युद्धस्तर पर सैनीटाइज किया जा रहा है।

■आज नगर निगम द्वारा नगर निगम द्वारा बडी मशीनों के माध्यम से औरंगाबाद से टाईनशिप तक, अग्रसेन घाट, ध्रुवघाट, महोली रोड, जिला अस्पताल व महिला अस्पताल, डीग गेट से भरतपुर गेट तक, भरतपुर गेट से होली गेट तक, होली गेट से जनरल गंज चौराहा तक, ध्रुवघाट, होली गेट से पुराना बस स्टेण्ड रोड, पुरान बस स्टेण्ड, भरतपुर गेट से सौख अड्डा रोड, भूतेश्वर चौराहे से नया बस स्टेण्ड रोड, भूतेश्वर चौराहे से डीग गेट तक, डीग गेट से बिराल मन्दिर रोड, केशीघाट,  रतनछतरी, रंगजी की छावनी, आरके मिशन अस्पताल, सै सया अस्पताल, बृज हैल्थ केयर, पत्थरपुरा, मोक्षम धाम केशीघाट पर सैनीटाइजेशन कार्य कराया गया।

■नगर निगम द्वारा जेसीबी एवं बड़ी मशीनों के द्वारा सौख रोड , मण्डी चौराहा नाला सफाई, विर्जापुर नरहोली नाला सफाई, बीएसए पुलिया, महोली रोड स्थित नालो पर पुनः स्लैब रखा, महीविद्या नाला सफाई, भूतेश्वर से बिजली घर तिराहे तक नाला कवर्ड, दिल्ली रेल लाइन तथा 35- बल्देव पुरी, 02- नरहोली, बीएसए की पुलिया, नर्सरी नाला. 21- छरौरा, 36- बाल शिशु गृह, 31- 80 फीट रोड, 10 अडूकी, बंगाली कॉलोनी में मैनुअल तरीके से नाला/नाली की सफाई करायी गयी।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर