उत्तर प्रदेश, फिरोजाबाद : टूण्डला में दो लोगों से एक्टिवा और मोबाइल लूटे

Subscribe






Share




  • National News

लूट की घटना पर एसएसपी सचिन्द्र पटेल गंभीर।

एसपी सिटी और सीओ टूण्डला, एसओजी टीम संग घटनास्थल का किया मौका मुआयना। 

संबंधित धाराओं में कराया गया मुकदमा दर्ज-जल्द होगा खुलासा।

 

रिपोर्ट - लकी शर्मा

फिरोजाबाद 25 अगस्त 2020

 

ज्ञात हो कि बीती देर रात्रि थाना बसई मौहम्मदपुर क्षेत्र निवासी 35 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र रामेश्वर दयाल 32 वर्षीय रामू पुत्र दलवीर सिंह दोनों लोग एक्टिवा से थाना टूण्डला क्षेत्र दल गये थे किसी की जन्मदिन पार्टी में।

वहां से देर रात्रि साढ़े बारह बजे करीब लौट रहे थे इसी दौरान थाना टूण्डला क्षेत्र नगला गोला चैराहा एनएचटू के पास कुछ अज्ञात लोगों ने मारपीट कर पीडितों के अनुसार दो मोबाइल और एक्टिवा भी लूट ले गये थे। सीओ टूण्डला देवेंद्र कुमार ने भी सरकारी ट्रामा सेंटर आकर घटना के बारे में पूरी जानकारी हासिल की थी।

घटना को गंभीरता से लेते हुये एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने एसपी सिटी मुकेश कुमार मिश्रा और सीओ टूण्डला, एसओजी टीम संग आज दोपहर घटनास्थल का मौका मुआयना किया। एसपी सिटी मुकेश कुमार मिश्रा ने बताया घटना थाना टूण्डला क्षेत्र में हुई है बीती रात।

जिसमें दो युवक पचोखरा थाना क्षेत्र से बसईमौहम्मदपुर अपने निवास स्थान जा रहे थे रास्ते में राजा का ताल चैकी क्षेत्र में तीन अपराधियों ने इनके सिर पर डंडा मार दो मोबाइल और एक्टिवा छीन ले गये।

संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है बाकी जल्द ही घटना का खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार किया जायेगा।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर