मथुरा के नवनियुक्त जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने पदभार संभाला, टीटीआई न्यूज़ से बातचीत में क्या बोले डीएम-एसएसपी?

Subscribe






Share




  • National News

योगेश खत्री टीटीआई न्यूज़

मथुरा यूपी 05 सितम्बर 2023 

नवागत जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने आज अपना पद बाहर ग्रहण कर लिया है। श्री सिंह ने वृन्दावन के ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर के दर्शन करने के बाद कोषागार पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण किया।

जिलाधिकारी मुरादाबाद के पद से स्थानांतरित होकर आए 2016 बैच के आईएएस अधिकारी श्री सिंह यहां आ तो कल ही गए थे मगर उन्होंने अपना पदभार आज बिहारी जी के दर्शन के बाद ग्रहण किया।

नवागत जिलाधिकारी ने मंदिर की व्यस्थाओं का जायजा भी लिया और प्रबंधन के लोगों से वार्ता कर बेहतर व्यवस्था के लिए सुझाव मांगे और मंदिर के कंट्रोल रूम जाकर प्रवेश और निकासी द्वारों का अवलोकन किया। श्री सिंह ने कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को शांति एव सकुशल संपन्न कराना है और श्रद्धालुओं की व्यवस्थाओं को ध्यान में रख कर कार्य किए जाएंगे।

बिहारी जी के दर्शनों के पश्चात श्री सिंह ने कोषागार पहुंचकर जिलाधिकारी मथुरा के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। श्री सिंह पूर्व में सूडा के निदेशक, जिलाधिकारी लखीमपुर खीरी, वीसी मुरादाबाद तथा जिलाधिकारी मुरादाबाद आदि विभिन्न पदों पर रह चुके हैं। पदभार ग्रहण करने के पश्चात जिलाधिकारी ने अपने कार्यालय कक्ष में मौजूद अधिकारियों को स्माइल फेसिंग के साथ अपना कार्य संपादित करने के संदेश दिया। वहीं मिनिस्टीरियल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ की ओर से उनका बुके भेंट कर स्वागत किया गया।

In Set मथुरा के नवनियुक्त जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने पदभार संभाला, अधीनस्थों ने स्वागत किया, टीटीआई न्यूज़ से विशेष बातचीत में देखिए बोले क्या और एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय ने उनको लेकर क्या कहा?

Watch Video In Box 

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर