संस्कृति विश्वविद्यालय ने आईएसडीसी यूके से एमओयू किया

Subscribe






Share




  • States News

मथुरा 31 अक्टूबर 2020

संस्कृति विश्वविद्यालय और इंटरनेशनल स्किल डेवलपमेंट कारपोरेशन यूनाइटेड किंगडम ने एक मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग(एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के तहत इंटरनेशनल स्किल डेवलपमेंट कारपोरेशन यूके के द्वारा संस्कृति विश्वविद्यालय के बीबीए

और एमबीए पाठ्यक्रम में बिजनेस एनालिटिक्स का अध्यापन सुनिश्चित कराया जाएगा। ज्ञात हो कि इंटरनेशनल स्किल डेवलपमेंट कारपोरेशन को इंस्टिट्यूट ऑफ़ एनालिटिक्स (यूनाइटेड किंगडम व्यवसायिक संस्था) के द्वारा डाटा साइंस और एनालिटिक्स के क्षेत्र में समर्थन प्राप्त है।

इस एमओयू की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इंटरनेशनल स्किल डेवलपमेंट कारपोरेशन यूके के द्वारा संस्कृति विश्वविद्यालय के बीबीए और एमबीए,  बीसीए एवं बी . टेक. पाठ्यक्रमों में बिजनेस एनालिटिक्स के  अध्यापन के बाद छात्रों को इंस्टिट्यूट ऑफ़ एनालिटिक्स यूके

की एफिलिएट मेंबरशिप्स निर्धारित प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद  स्वतः प्राप्त हो जाएगी।

 इस समझौते के तहत आईएसडीसी के एक्सपर्ट्स द्वारा डाटा एनालिटिक्स प्रोग्राम के अंतर्गत आर प्रोग्रामिंग, स्टैटिस्टिक्स विथ आर, आर प्रोग्रामिंग, सैस और टेबल्यू, एसक्यूएल, बिग डाटा एनालिटिक्स, मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस,सोशल मीडिया एनालिटिक्स, डीप लर्निंग, नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग और कंप्यूटर विसन इत्यादि विषयों पर विस्तार से अध्यापन कराया जाएगा।

इंटरनेशनल स्किल डेवलपमेंट कारपोरेशन यूके के साथ हुआ यह एमओयू संस्कृति विश्वविद्यालय के बीबीए और एमबीए के छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण और उपयोगी अवसर प्रदान करने वाला है। विद्यार्थियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का ज्ञान और कौशल तो हासिल होगा ही साथ ही इन गूढ़ पाठ्यक्रमों के अध्ययन में विशेषज्ञों द्वारा दिए गए शिक्षण से सहजता भी होगी। एमओयू पर संस्कृति विश्वविद्यालय की ओर से कुल सचिव  पूरन सिंह एवं उप कुलसचिव बीपी शर्मा ने हस्ताक्षर किए तथा आईएसडीसी की ओर से जोनल हेड विकास खोसला और बिजनेस रिलेशनशिप मैनेजर मिस्टर नवीन जोशी ने हस्ताक्षर किया।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर