मथुरा - खंड शिक्षा अधिकारी हुसैन की कोरोना से मौत, चुनाव में लगे 14 शिक्षक नहीं रहे

Subscribe






Share




  • National News

मथुरा - खंड शिक्षा अधिकारी हुसैन की कोरोना से मौत, चुनाव में लगे 14 शिक्षक नहीं रहे

ऋषि भारद्वाज मथुरा 14 मई 2021

खंड शिक्षा अधिकारी राया ज़ाकिर हुसैन की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रशिक्षण संपन्न कराने में में बीएसए कॉलेज में ड्यूटी लगी थी। वह वहां से संक्रमित हो गए थे। उनका इलाज अलीगढ़ में चल रहा था। देर रात उनकी मृत्यु हो गई। उन्होंने अगस्त 2018 में विकासखंड राया में अलीगढ़ से स्थानांतरित होकर कार्यभार ग्रहण किया था। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिला मीडिया प्रभारी गोवर्धन दास गुप्ता ने बताया कि वह बहुत ही कर्मठ एवं लोकप्रिय अधिकारी थे। अध्यापकों से मिलनसार एवं अध्यापक के कार्य को समय पर पूर्ण करते थे। उन्होंने राया विकासखंड को शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालयों  की अलग पहचान जिले में स्थापित की। जिले के कोरोना काल में हमारे 14 शिक्षक-शिक्षिकाएं संक्रमित होकर अपने प्राण  गंवा चुके हैं। अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं पंचायत  निर्वाचन से संक्रमण ग्रस्त हैं। प्रशासन से मांग करते हैं कि के प्राथमिकता के आधार पर शिक्षकों विकास खण्ड वार कोविड वैक्सीन लगवाई जाए।मृत्यु की सूचना पाकर अध्यापकों में शोक की लहर दौड़ गई। शोक व्यक्त करने वालों में हरिओम गुप्ता जिला मंत्री राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ मथुरा ब्लॉक अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ लोकेश शर्मा, अमित एसआरजी, अशोक पाठक प्रधान अध्यापक, मुरारी लाल शर्मा पूर्व माध्यमिक अध्यक्ष, वीरेंद्र शर्मा अध्यक्ष, प्रमोद वर्मा, राजकमल, अशोक सारस्वत, गोपाल सारस्वत, भगवान सिंह पचोरी, राजेंद्र गौड़ प्रअ, राजीव पचौरी, भगवान दास लिपिक, पुनीत धात्री सअ, देवेंद्र सिंह प्रअ, रंजीत सिंह प्रअ, शिखा मिश्रा, प्राची अग्रवाल, प्रेम शंकर सारस्वत, ओम प्रकाश अग्रवाल, गिरधारी लाल, अवधेश प्रअ, पूनम गर्ग, शिक्षक-शिक्षिकाओं ने शोक व्यक्त किया है।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर