नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष और सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह

Subscribe






Share




  • States News

नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष और सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह

मथुरा 12 जुलाई 2021 जिला पंचायत मथुरा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जिला पंचायत एवं नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह उ0प्र0 पं0 दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्व विद्यालय एवं गौ अनुसंधान संस्थान वेटेनरी यूर्निवर्सिटी में स्थित किसान भवन सभागार में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहन ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह को शपथ दिलाई, तत्पश्चात नवनिर्वाचित अध्यक्ष जिला पंचायत ने सभी नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को शपथ दिलायी. शपथ ग्रहण के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष जिला पंचायत एवं नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों का पुष्पगुच्छ देकर अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया.

अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सुधीर तेलंग ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सदस्यों सहित जनप्रतिनिधियों, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 नितिन गौड़ आदि का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कहा कि आज पूरे प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा रहा है. मैं सभी को बधाई देता हूं.

शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर उ0प्र0 कोपरेटिव बैंक के चेयरमेन तेजवीर सिंह, विधायक बल्देव पूरन प्रकाश, विधायक गोवर्धन ठा0 कारिन्दा सिंह, जिला अध्यक्ष मधु शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष नागेन्द्र सिकरवार, जिला विकास अधिकारी रवि किशोर त्रिवेदी, डीपीआरओ डाॅ0 प्रीतम सिंह, ज्वांइट मजिस्ट्रेट प्रशांत नागर तथा जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

Also Watch : 4 वर्षीय बालिका से बुजुर्ग द्वारा दुष्कर्म का मामला

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर