तमंचा और लूटी गई नकदी समेत दो अभियुक्त गिरफ्तार

Subscribe






Share




  • Crime

तमंचा और लूटी गई नकदी समेत दो अभियुक्त गिरफ्तार

थाना नौहझील, जनपद मथुरा

17 फरवरी 2023

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा के वाहन चैकिगं एवं संदिग्ध व्यक्ति चैकिंग अभियान के दौरान व निर्देशो के अनुपालन में वास्ते देखरेख शान्ति सुरक्षा व्यवस्था व चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन व तलाश वांछित / वारंटी अपराधी मे मामूर थे कि दिनांक 16.02.2023 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण महेश पुत्र सन्तराम निवासी जटवारी थाना शेरगढ जनपद मथुरा, विष्णु उर्फ दीनू पुत्र लक्ष्मण नि0 जटवारी थाना शेरगढ मथुरा को हाल ही में सैयद मजार बाजना रोड नौहझील के पास कैंटेनर टाटा में की गयी लूट की घटना सम्बन्धित मु0अ0सं0 38/2023 धारा 392/120बी/411 भादवि के माल लूटे गये रुपये बंटवारा करते समय लूटे के 60 हजार रूपये मय एक अदद तमंचा .315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस के देदना मोड़ के सामने बनी दुकान के पीछे करीब 20 कदम दूर हनुमान मन्दिर की तरफ थाना नौहझील मथुरा से पकड़ लिया गया । अभियुक्तगण को विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है तथा फरार वांछित अभियुक्त दान सिंह उर्फ दानो पुत्र नेतराम बघेल नि0 जटवारी थाना शेरगढ मथुरा को शीघ्र गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। 

 

गिरफ्तार अभियुक्तगण -

1.महेश पुत्र सन्तराम निवासी जटवारी थाना शेरगढ जनपद मथुरा उम्र करीब 22 वर्ष 

2.विष्णु उर्फ दीनू पुत्र लक्ष्मण नि0 जटवारी थाना शेरगढ मथुरा उम्र करीब 24 वर्ष  

 

*आपराधिक इतिहासः-*

1. मु0अ0सं0 38/2023 धारा 392/120बी/411 भादवि थाना नौहझील जनपद मथुरा 

2. मु0अ0स0 41/2023 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना नौहझील मथुरा ।

 

*बरामद माल का विवरण--*

1. लूट से सम्बन्धित कुल 60,000 (60 हजार) रुपये

2. लूट से सम्बन्धित एक अदद बैग

3. एक अदद तमंचा .315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर नाजायज

 

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*

1. प्र0नि0 धर्मेन्द्र सिंह थाना नौहझील मथुरा । 

2. उ0नि0 आदेश कुमार चौकी प्रभारी यमुनापुल थाना नौहझील मथुरा । 

3. 1156 अंकित कुमार थाना नौहझील मथुरा । 

4. का0 1559 अक्षय कुमार थाना नौहझील मथुरा । 

5. का0 1073 राहुल कुमार थाना नौहझील मथुरा।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर