वृंदावन : वांछित लुटेरा साथी सहित पकड़ा, आयशर कैंटर और अवैध असलाह बरामद

Subscribe






Share




  • States News

पुलिस ने 15 हज़ार का इनामिया साथी समेत पकड़ा

 

विकास अग्रवाल

टीटीआई न्यूज़ 

वृन्दावन (31-07-2020)

पुलिस ने 15 हज़ार का इनामी अभियुक्त साथी और लूटी हुई आयशर केन्टर और अवैध हथियार समेत दबोचे।

प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार ने मुखबिर की सूचना पर होडल पुन्हाना मार्ग स्थित बिछोह मोड़ से जैमत थाना पुन्हाना जनपद नूह निवासी अजरुद्दीन उर्फ अजरु और शौकीन को हिरासत में लिया है।

पुलिसिया पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया है कि मार्च में अपने साथियों के साथ मिलकर एनएच 2 पर आयशर केन्टर ओवरटेक कर गाडी रुकवाकर चालक को अपनी गाड़ी में डालकर मारपीट कर छाता क्षेत्र में छोड़कर आयशर लूटकर ले गये थे।

अभियुक्तों ने इक़वाले जुर्म में ये भी बताया है कि लूटी हुई आयशर को राल रोड पर सुनसान जगह पर छिपाकर खड़ा कर दिया था।

पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर नगला डोकरी को जाने वाले रोड पर देवराहा बाबा गौशाला से आगे बिहारवन से लूटी हुई आयशर केन्टर UP32MN8704 को बरामद कर लिया है।

पुलिस ने इनसे कब्जे से एक तमंचा 315 बोर और 17 कारतूस भी बरामद किये हैं।

पकड़े गये अभियुक्तों के दो साथी मुस्ताक और शाहिद उर्फ नंदू पहले ही जिन्दान जा चुके हैं।

पुलिस टीम में रंगजी चौकी प्रभारी राजवीर सिंह, थाना शेरगढ़ से एसआई अमित भाटी, आरक्षी मोहित धामा, आकाश, दीपांकुर त्यागी, अरविन्द कुमार और नीतीश कुमार भी मौजूद रहे।

लूट की घटना को अंजाम देने वाला वृन्दावन पुलिस ने पकड़ा

थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा डकैती/वाहन चोरी के अभियोगों में वांछित 15000/- रूपये के इनामी अभियुक्त अजरूद्वीन उर्फ अजरू को उसके साथी अभियुक्त शौकीन सहित लूटी गयी आयशर कैण्टर व नाजायज असलाह के साथ गिरफ्तार किया गया है।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500