मथुरा- धर्माचार्यों के सानिध्य में हजारों श्रद्धालुओं ने हरिनाम संकीर्तन करते हुए लगाई प्राचीन अंतर्गृही परिक्रमा

Subscribe






Share




  • States News

रामदास चतुर्वेदी। मथुरा 05 जनवरी 2025

आज माघ माह के शुभारंभ होने पर मथुरा पुरी में, वैदिक परम्परा के अनुसार पुराणों में वर्णित, मथुरा पुरी बृजमंडल तीर्थ क्षेत्र के प्राचीन हृदय स्थल क्षेत्र में स्थित,श्री मथुरा पुरी के पौराणिक,आदि कालीन भारतीय सनातन संस्कृति की प्राचीन धरोहर स्वरूप, ऐतिहासिक महत्व के स्थलों में विराजमान देव विग्रहों की अंतर्गृही देव दर्शन परिक्रमा, के संरक्षण, संवर्धन एवं देश-देशांतर से मथुरा पुरी बृजमंडल तीर्थ क्षेत्र में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के मध्य प्राचीन मथुरा पुरी के सांस्कृतिक दर्शन, शास्त्रों में वर्णित, ऐतिहासिक महत्व के देवस्थलों के विषय में जनजागरण लाने  के उद्देश्य को लेकर मथुरा पुरी बृजमंडल तीर्थ क्षेत्र के संत, महंत, धर्माचार्यों, भागवताचार्यो के सानिध्य में हजारों श्रद्धालुओं ने श्री यमुना महारानी के पावन तट ,पुण्यतीर्थ से श्री यमुना महारानी का गगनभेदी, वैदिक मंत्रोच्चारण की मधुर ध्वनियों के मध्य पूजन, अर्चन करके मथुरा पुरी बृजमंडल तीर्थ क्षेत्र के प्राचीन हृदय स्थल चतुर्वेदी पुरम् में विराजमान देव स्थलियो की परिक्रमा, सामाजिक संस्था वेकअप वेलफेयर फाउण्डेशन, मुम्बई, मथुरा के संयोजन में, गो.वा.श्री दीनानाथ चौगानी जी (गिरधर मुरारी परिवार) की पावन स्मृति में लगाई।

अंतर्गृही परिक्रमा पुण्य तीर्थ विश्राम घाट से श्री कृष्ण बलराम एवं यमुना महारानी के प्राचीन दर्शन करते हुए, श्री चर्चिका देवी, पिपलेश्वर नाथ महादेव, वेणी माधव मंदिर, श्यामा-श्याम, मंदिर श्याम घाट होते हुए, राम श्याम कुटीर,श्री रामजी द्वारा राममंदिर, प्राचीन सतघरा तुलसी चबूतरा, श्री शत्रुघ्न जी, मंदिर, श्री गोपाल वैष्णव पीठ गोपाल मंदिर,वीरभद्रेश्वर मंदिर गोपाल गली, श्री नृसिंह जी मंदिर, चौबच्चा मौहल्ला, होते हुए, श्री पद्मनाभ मंदिर, श्री गोपाल सुंदरी, मथुरा देवी दर्शन करते हुए प्राचीन श्री दीर्ध विष्णु मंदिर में श्री दीर्ध विष्णु भगवान एवं पद्मालयी महालक्ष्मी जी के दर्शन कर,केशव देव,गंगा महारानी, श्री नाथ जी मंदिर,स्वेत वाराह, आदि वाराह , दशभुजी गणेश, श्री जी पीठ, द्वारिका धीश, श्री यमुना जी चरण चौकी,गताश्रम नारायण मंदिर सहित सभी प्राचीन स्थलों के दर्शन कर पुण्य तीर्थ विश्राम घाट पर पूर्ण हुई।
अंतर्गृही परिक्रमा में चल रहे धर्माचार्यों श्रृद्धालुओं का पग पग पर, घर घर से भव्य पुष्प वर्षा कर अभिनन्दन किया गया।

सम्पूर्ण परिक्रमा मार्ग में उत्साह और श्रृद्धा का भाव दर्शित हो रहा था। धर्माचार्यों सहित सभी श्रृद्धालु हरिनाम संकीर्तन करते हुए चल रहे थे, जिससे सम्पूर्ण हृदय स्थल क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया। संयोजन मंडल द्वारा परिक्रमा के मध्य सभी प्राचीन मंदिरों में, अन्नकूट प्रसाद धराया और पुष्पार्चन कर पूजन किया।

परिक्रमा में प्रमुख रूप से श्री गोपाल वैष्णव पीठाधीश्वर श्री श्री १०८ श्री यदुनंदन जी महाराज, श्री जी पीठाधीश्वर श्री कांत बाबा, आचार्य रमाकांत गोस्वामी श्री जी बाबा ,देवेश दीनानाथ चतुर्वेदी,  श्री दीर्घ विष्णु मंदिर के सेवायत महंत ,चतुर्वेदी समाज के सरदार कान्तानाथ चतुर्वेदी पूर्व राज्यमंत्री रविकांत गर्ग,ब्रह्मा चतुर्वेदी ब्रज बिहार, दीनानाथ बौहरे, शिवकुमार चतुर्वेदी,पूर्व सभासद बालकृष्ण पाठक,वेकअप वेलफेयर फाउण्डेशन के, ब्रजेंद्र दत्त, रामकिशन पाठक एडवोकेट,अमित चतुर्वेदी,बल्लभ चतुर्वेदी, आदित्य चतुर्वेदी, यतेंद्र मुकद्दम,सूर्यकांत चतुर्वेदी, महावीर बौहरे, विवेक चतुर्वेदी,अमित पाठक, बालकृष्ण चतुर्वेदी,अटलराम चतुर्वेदी, धीरेन्द्र शास्त्री, आचार्य माधव शरण आदेश चतुर्वेदी, पंडित आशीष चतुर्वेदी,मोहिताचार्य,यज्ञदत्त चतुर्वेदी, पंकज पाठक,मनोज चतुर्वेदी,दीपक पंडित,भोला बाबा,लच्छे चतुर्वेदी, सहित मथुरा नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
श्री यमुना महारानी का पूजन अर्चन ज्योतिषाचार्य पंडित कामेश्वर नाथ चतुर्वेदी के साथ मथुरा पुरी के वैदिक विद्वानों द्वारा कराया गया।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर