संस्कृत सप्ताह के अन्तर्गत निकाली गई जागरुकता शोभायात्रा

Subscribe






Share




  • States News

रामदास चतुर्वेदी। मथुरा 12 अगस्त 2025

श्रावण पूर्णिमा संस्कृत दिवस के उपलक्ष्य में संस्कृत भारती ब्रजप्रांत मथुरा जनपद द्वारा आयोजित संस्कृत सप्ताह के अन्तर्गत संस्कृत भाषा के प्रति जन जन में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से संस्कृत जागरुकता शोभायात्रा का आयोजन श्रीधाम वृन्दावन में किया गया।
जयतु संस्कृतम् जयतु भारतम् के गगनभेदी उद्घोषों के साथ सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राओं ने शोभायात्रा में भाग लिया।

यह शोभायात्रा वृन्दावन अटल्ला चौराहा स्थित श्री राम मन्दिर से महन्त श्री राम रघुनाथ जी महाराज व जिला विद्यालय निरीक्षक श्री रवीन्द्र सिंह जी एवं संस्कृत भारती मथुरा जनपद अध्यक्ष आचार्य ब्रजेन्द्र नागर , संस्कृत भारती ब्रजप्रांत मंत्री धर्मेन्द्र कुमार अग्रवाल, संस्कृत भारती विभाग संयोजक श्याम सुन्दर शर्मा,संस्कृत भारती जनपद प्रचार प्रमुख रामदास चतुर्वेदी शास्त्री द्वारा झंडी दिखाकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया।

शोभा यात्रा वृंदावन नगर के प्रमुख मार्गों से उद्घोष करते हुए वृन्दावन परिक्रमा मार्ग स्थित सोऽहम् आश्रम पहुंची जहां धर्मसभा का आयोजन महामंडलेश्वर स्वामी सत्यानंद जी महाराज की अध्यक्षता में किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय जिला विद्यालय निरीक्षक श्री रवीन्द्र सिंह जी ने संस्कृत भारती द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्कृत भाषा का भविष्य स्वर्णिम है अतः छात्र छात्राओं को संस्कृत भाषा के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है। स्वामी गौरवानन्द जी श्री रामविलास चतुर्वेदी , स्वामी अनिलानंद जी, डॉ रिपुसूदन मिश्र,, निरंजन लाल चतुर्वेदी आदि विद्वानों ने भी अपना सारगर्भित उद्बोधन दिया। शोभा यात्रा की व्यवस्थाओं में गंगाधर अरोड़ा, हरस्वरुप यादव, , डॉ जमुना शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा।

कार्यक्रम का संचालन संस्कृत भारती ब्रजप्रांत मथुरा जनपद अध्यक्ष आचार्य ब्रजेन्द्र नागर ने किया। धन्यवाद ज्ञापन ब्रजप्रांत मंत्री धर्मेन्द्र कुमार द्वारा किया गया। Also Watch 

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर