रेलवे महाप्रबंधक ने किया गोवर्धन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

Subscribe






Share




  • States News

गोवर्धन के प्रतिनिधि मंडल ने रेलवे महाप्रबंधक से मुलाकात कर सौंपा आठ सूत्रीय मांग पत्र

ऋषभ कौशिक

टीटीआई न्यूज़

गोवर्धन 26 फरवरी 2021

अलवर मथुरा ट्रेक का उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने निरीक्षण किया। दोपहर 3:00 बजे महाप्रबंधक अलवर से स्पेशल ट्रेन से गोवर्धन स्टेशन पहुंचे।

जहाँ अधीनस्थ अधिकारियों के साथ रेलवे स्टेशन पर हुये सौन्दर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने रिले रूम व ए एस एम कक्ष मे लगे आई पी  कैमरो का उद्घाटन भी किया।

निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाये चाक चौवंद पाने पर महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी  ने ए एस एम राहुल पचौरी व गेट मैन सुभाष को पांच पांच हजार रूपये पुरूस्कार राशि प्रदान की। निरीक्षण करने आये उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी का स्थानीय समाजसेवियो ने गोवर्धन स्टेशन पर स्वागत कर मुलाकात की व आठ सूत्रीय मांगपत्र सौंपा।

विश्व प्रसिद्ध धार्मिक नगरी गोवर्धन के रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन की पहिचान दिलाने के लिये सामाजिक कार्यकर्ता मनीष लंबरदार की अगुवाई मे समाजसेवी डा. विनोद दीक्षित, क्रय-विक्रय सहकारी समिति के डायरैक्टर जुगल पटेल , व्यापारी नेता गणेश पहलवान व दानघाटी मंदिर के पूर्व मंत्री जितेन्द्र पुरोहित ने रेलवे महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी को आठ सूत्रीय मांगपत्र सोंपा है।

मांगपत्र मे गोवर्धन रेलवे स्टेशन को विस्तारित करने, रेलवे लाइन को कोसी स्टेशन से जोडकर दिल्ली से जोडने, जयपुर गोवर्धन के लिये ट्रैन बढाने, गेट नंवर 23 पर अंडरपास बनाकर खोलने, रिजर्वेशन खिडकी स्थापित करवाने सहित स्टेशन की दीवालो पर स्थानीय धार्मिक स्थलो की चित्रकारी उकेरवाने सहित कुल आठ मांग की है।

वहीं राधाकुण्ड कुन्जेरा के ग्रामीणो ने राधाकुण्ड रेलवे स्टेशन जुल्हैदी से हटवाकर राधाकुण्ड मे वनवाने की मांग संबंधी ज्ञापन दिया तो व्यापारी व गोवर्धन के प्रमुख समाजसेवी गौतम खंडेलवाल ने भी महाप्रवंधक को 7 सूत्रीय मांगों को ले कर ज्ञापन सौपा।

प्रमुख समाज सेवी द्वारा महाप्रबंधक जी को पहले माला पहनाकर और दुपट्टा उड़ाकर स्वागत किया वही ज्ञापन में रिजर्वेशन विण्डो सुविधा, क्रॉसिंग ओवरब्रिज की माँग,  एनसीआर से गोवर्धन रेल मार्ग को जोड़ा जाए, वेटिंग हॉल की सुविधा और संपर्क मार्ग चौड़ीकरण की माँग रखी गई।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर