उत्तर प्रदेश, मथुरा : चौमुहां में कोरोना को लेकर जनजागरूकता अभियान चलाया

Subscribe






Share




  • National News

विक्रम सैनी

टीटीआई न्यूज़

चौमुहां 1 दिसंबर 2020

अकबरपुर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के शिक्षकों ने कोरोना महामारी के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाया। अभियान का मुख्य उद्देश्य जन साधारण को कोरोना से बचाव के लिए संदेश देना रहा। स्कूल के शिक्षकों ने जगह-जगह जाकर लोगों को मास्क प्रयोग करने की आवश्यकता के बारे में समझा।

इस दौरान मास्क भी वितरण किए गए। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमति सीमा गुप्ता ने अभियान के मुख्य उद्देश्य की जानकारी देते हुए बताया कि सर्दी के मौसम में कोरोना की दूसरी लहर से स्वयं को बचाने के लिए घर से बाहर निकलते ही सभी मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने बताया कि हमारे देश में प्रचार प्रसार के माध्यम से ही करोना जैसी महामारी से जीता जा सकता है। विद्यालय का यही प्रयास है कि जनसाधारण में कोरोना के प्रति अधिकतम समझदारी आए।

तभी हम सब मिलकर इस महामारी पर जीत हासिल कर सकेंगे। इस दौरान गीतेश कुमार, डॉ. दीपमाला यादव, मृदुला सिंह, नीलेश श्रीवास्तव, अभिषेक चौधरी, रुचि अरोरा, निशा रावत, रितु कुमारी, पूर्णिमा जायसवाल, कुंजबिहारी शर्मा, शाहिद खान, त्रिनेत्र मोहन, अमित, थानसिंह आदि ने जागरूकता अभियान में भाग लिया। अभियान के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी गीतेश ने सम्भाली।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर