विविध मनोरथों के साथ मनाया जा रहा श्री हनुमान जी महाराज का जन्म महोत्सव

Subscribe






Share




  • Darshan

मथुरा 16 अप्रैल 2022

मथुरा पुरी बृजमंडल के प्राचीन देव स्थान  श्री दीर्घ विष्णु भगवान मंदिर में विराजमान श्री सिद्ध दीर्घ हनुमान जी महाराज का जन्म महोत्सव पूर्ण उत्साह एवं वैदिक मर्यादाओं के साथ आज दिनांक 16 अप्रैल चैत्र पूर्णिमा, शनिवार, को मंदिर प्रांगण में आयोजित हो रहा है।

मंदिर सेवायत महंत कान्तानाथ चतुर्वेदी के अनुसार प्रात: मंगला आरती, मध्यान्ह 12 बजे अभिजीत मुहूर्त में हनुमानजी का पंचामृत महाभिषेक, दो बजे से सिंदूर श्रृंगार धारण, सायंकाल 4 बजे से फूल बंगला दर्शन, सायंकाल 5 बजे से सुंदर कांड पाठ,एवं रात्रि 8 बजे महोत्सव महाआरती का भव्य आयोजन रहेगा।

मध्यान्ह काल में महाभिषेक के साथ वैदिक परम्परा के अनुरूप श्री हनुमान जी महाराज का पूजन-अर्चन, मथुरा पुरी के वैदिक ब्राहृमणो द्वारा  मंत्रोच्चारण के मध्य किया जायेगा।

श्री दीर्घ विष्णु मंदिर सेवा संस्थान के संयोजक आचार्य बृजेन्द्र नागर, प्रवक्ता रामदास चतुर्वेदी पार्षद, सेवायत/सचिव बालकृष्ण चतुर्वेदी, सेवायत /महाप्रबंधक लालकृष्ण चतुर्वेदी, आचार्य मुरलीधर शास्त्री आदि ने धर्मानुरागी जनों से उत्सव में शामिल होकर अलौकिक आनन्द लेने का सादर आग्रह किया है।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर