उत्तर प्रदेश, वृंदावन : रँगनाथ मन्दिर में विधि विधान से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव

Subscribe






Share




  • States News

दीपक गुप्ता 

टीटीआई न्यूज़ 

वृंदावन (मथुरा) 13 सितंबर 2020

उत्तर भारत के दक्षिण शैली के विशालतम दिव्यदेश रँगनाथ मन्दिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन पूरे विधि विधान से किया गया। गुरुवार की देर रात्रि जहां भगवान का पंचामृत अभिषेक हुआ, वहीं शुक्रवार की शाम नंदोत्सव का आयोजन किया गया।

कदम्ब वृक्ष पर विराजमान भगवान गोदरंगमन्नार हाथ मे बांसुरी धारण किये निज मन्दिर से निकलकर मन्दिर प्रांगण में निकले। मन्दिर परिसर में सवारी भ्रमण कर बारहद्वारी पहुँची, जहां नंदोत्सव का आयोजन किया गया। यहां मन्दिर परिसर में रहने वाले नन्हे-मुन्ने बच्चों ने विभिन्न सामान को प्रसाद स्वरूप लिया।

प्रतिवर्ष नंदोत्सव के दिन मन्दिर में लट्ठे के मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमे 50 फ़ीट ऊंचे लट्ठे पर कालीदह क्षेत्र स्थित अंतर्यामी अखाड़े के पहलवान चढ़कर पताका लेते हैं और भगवान रँगनाथ की जय-जयकार करते हैं।

इस दौरान लट्ठे के ऊपर बने मचान पर मन्दिर के कर्मचारी तेल युक्त जल पहलवानों पर डालते रहते हैं। लेकिन कोरोना काल के चलते इस बार उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए लट्ठे के मेले का आयोजन मन्दिर प्रबंध तंत्र ने जनहित को देखते हुए स्थगित कर दिया। 

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर