उत्तर प्रदेश : मथुरा में इन स्थानों पर होगी पटाखों की बिक्री, डीएम ने ये 24 स्थान किये निर्धारित

Subscribe






Share




  • National News

13 से 15 नवम्बर तक बेची जाएगी आतिशबाजी।

अग्निशमन उपायों के साथ होगी बिक्री, अधिकारी करेंगे निगरानी।

श्वेतांक

मथुरा 4 नवंबर 2020

जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने दीपावली के अवसर पर पटाखों की बिक्री के 24 स्थान निश्चित किये हैं। पटाखों की बिक्री को एवं फुटकर लाइसेंसी व्यक्तियों द्वारा ही की जायेगी। उन्होंने जनसुरक्षा सुरक्षा के लिये बाहर खुले स्थानों पर बिक्री करने के निर्देश जारी किये हैं। 

आतिशबाजी बिक्री की निगरानी के लिए नगर में नगर मजिस्ट्रेट एवं मुख्य अग्नि शमन अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक नगर को नामित किया है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों संबंधित उप जिला मजिस्ट्रेट एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस नामित किये गये हैं।

डीएम ने बताया कि जनपद में जिन 24 स्थानों पर खाली जगह का चयन किया गया है। चयनित स्थलों पर ही आतिशबाजी/पटाखों की दुकान लगाई जायेगी।

डीएम ने बताया कि आतिशबाजी की दुकानें 13 नवम्बर से 15 नवम्बर 2020 खोली जा सकती हैं। उक्त अवधि के लिए आतिशबाजी/पटाखों की बिक्री अस्थायी आतिशबाजी के लाइसेंस प्रभारी अधिकारी शस्त्र द्वारा जारी किये जायेंगे। विक्रय के लिये चयनित स्थानों पर समुचित सफाई, प्रकाश एवं अग्निशमन व्यवस्था के लिये फायर ब्रिगेड की गाड़ी लगाने एवं अन्य सुरक्षा व्यवस्था के लिये आवश्यक प्रबन्ध किये जाना भी सुनिश्चित करें।

इन स्थानों पर पटाखों की होगी बिक्री।

रामलीला मैदान महाविद्या कालौनी, थाना गोविन्द नगर, ट्रांसपोर्ट नगर के पीछे मंशा टीला मन्दिर के पास लटू प्रधान का खेत में थाना हाईवे, रामलीला मैदान सदर थाना सदर बाजार, बीटीसी ग्राउण्ड थाना रिफाइनरी, हजारीमल सौमानी इण्टर काॅलेज थाना वृन्दावन, राल थाना वृन्दावन, रामलीला मैदान थाना गोवर्धन, चामुण्डा कालौनी परिसर थाना सौंख मगोर्रा, आभा कैण्टीन थाना सदर बाजार, ग्राम छटीकरा राल रोड़ पंचायती चबूतरा थाना वृन्दावन, दलित समाज स्थल अड़ींग थाना गोवर्धन, ईट मण्डी ग्राउण्ड थाना लक्ष्मीनगर यमुनापार, होलिका चबूतरा खामनी थाना हाईवे, कस्बा मगोर्रा थाना मगोर्रा, खुला खेत नगला कीकी थाना वृन्दावन, खुला खेत आटस थाना वृन्दावन, पुराना बस स्टैण्ड थाना छाता, मण्डी समिति कोसीकलां थाना कोसीकला, मण्डी समिति शेरगढ़ थाना शेरगढ़, बृज आदर्श काॅलेज थाना मांट, टैंटीगांव लवानिया फार्म हाउस थाना मांट, गोपालबाग राया थाना राया, पशु पैंठ मैदान थाना महावन तथा रामलीला मैदान थाना बल्देव।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर