ब्रेकिंग न्यूज़ चोरी का ट्रैक्टर और बाइक बेचने जाते तीन शातिर गिरफ्तार

Subscribe






Share




  • States News

मथुरा 4 जुलाई 2021

थाना नौहझील जनपद पुलिस द्वारा 03 शातिर वाहन चोरों को चोरी का ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल बेचने के लिये ले जाते समय मय नाजायज असलाह के गिरफ्तार किया गया है. 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मथुरा के द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, प्रभारी निरीक्षक के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान 03 शातिर वाहन चोरों 1. गौरव उर्फ कृष्णवीर पुत्र श्रीलाल उर्फ श्रीराम निवासी ऊमरी थाना मगोर्रा जनपद मथुरा 2. निरंजन उर्फ नहनका पुत्र कलुआ निवासी समसपुर थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा व 3. विनोद पुत्र राम सिंह निवासी समसपुर थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा को चोरी का ट्रैक्टर व मोटरसाईकिल बेचने के लिये ले जाते समय मय अवैध असलाह के साथ यमुना एक्सप्रेस वे बाजना कट पुल के नीचे गिरफ्तार किया गया.  गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के कब्जे से एक अदद स्वराज ट्रैक्टर 735 एक्स टी व एक अदद मोटरसाईकिल पैशन प्रो बरामद हुयी.  अभियुक्तगण उपरोक्त ने पूछताछ के दौरान बताया कि उक्त बरामदशुदा ट्रैक्टर को करीब 01 सप्ताह पूर्व ग्राम कोसीखुर्द थाना मगोर्रा जनपद मथुरा से भदौरिया कालेज की दीवार तोडकर चोरी करना बताया तथा उक्त मोटरसाइकिल को मथुरा शहर से चोरी करना बताया गया उक्त ट्रैक्टर के सम्बन्ध में थाना मगोर्रा जनपद मथुरा पर मु0अ0सं0 118/2021 धारा 380 भादवि पंजीकृत है. अभियुक्तगण की जामातलाशी के दौरान अभियुक्त गौरव उपरोक्त के कब्जे से एक अदद चाकू व अभियुक्त विनोद उपरोक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा मय 01 अदद कारतूस 315 बोर एवं अभियुक्त निरंजन उर्फ नहनका उपरोक्त के कब्जे से 02 अदद कारतूस 315 बोर बरामद हुए. गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है.  

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-

1. गौरव उर्फ कृष्णवीर पुत्र श्रीलाल उर्फ श्रीराम निवासी ऊमरी थाना मगोर्रा जनपद मथुरा 

2. निरंजन उर्फ नहनका पुत्र कलुआ निवासी समसपुर थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा 

3. विनोद पुत्र राम सिंह निवासी समसपुर थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा 

अभियुक्त गौरव उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-

1. मु0अ0सं0 66/2021 धारा 147/148/149/323/504/506/332/336/353/34 भादवि व 07 सीएलए थाना मगोर्रा मथुरा 

2. मु0अ0सं0 118/21 धारा 380 भादवि थाना मगोर्रा जनपद मथुरा 

3. मु0अ0सं0 219/21 धारा 4/25 थाना नौहझील जनपद मथुरा 

4. मु0अ0सं0 222/21  धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि थाना नौहझील मथुरा । 

अभियुक्त निरंजन उर्फ नहनका उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-

1. मु0अ0सं0 127/15 धारा 21/22 NDPS ACT थाना हाइवे जनपद मथुरा  

2. मु0अ0सं0 118/21 धारा 380 भादवि थाना मगोर्रा जनपद मथुरा  

3. मु0अ0सं0 220/21 धारा 3/25 थाना नौहझील जनपद मथुरा 

4. मु0अ0सं0 222/21  धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि थाना नौहझील मथुरा 

अभियुक्त विनोद उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-

1. मु0अ0सं0 118/21 धारा 380 भादवि थाना मगोर्रा जनपद मथुरा 

2. मु0अ0सं0 221/21 धारा 3/25 थाना नौहझील जनपद मथुरा 

3. मु0अ0सं0 222/21  धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि थाना नौहझील मथुरा । 

बरामद माल का विवरणः-

1. 01 अदद ट्रैक्टर स्वराज 735XT चैसिस नं. MBNAN48ADLTP10624 

2. 01 अदद मोटरसाईकिल पैशन प्रो चैसिस नं. MBLHA10EWCGB55

3. 01 अदद तमंचा 315 बोर 

4. 01 अदद चाकू 

5. कुल 03 अदद कारतूस 315 बोर 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-

1. प्रभारी निरीक्षक श्री सधुवन राम गौतम थाना नौहझील जनपद मथुरा 

2. उ0नि0 श्री मोहित मलिक चौकी प्रभारी बाजना थाना नौहझील जनपद मथुरा 

3. उ0नि0 श्री मन मोहन शर्मा चौकी प्रभारी यमुना पुल थाना नौहझील मथुरा 

4. उ0नि0 श्री योगेश नागर चौकी प्रभारी हसनपुर थाना नौहझील मथुरा 

5. है0का0 882 राकेश बाबू थाना नौहझील मथुरा 

6. का0 1969 गौरव थाना नौहझील मथुरा  

7. का0 1513 नवीन थाना नौहझील मथुरा  

8. का0 1495  विनीत थाना नौहझील मथुरा 

Also Watch Mathura district board result 

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर