मथुरा- जिला पंचायत सदस्य व भाजपा नेता के पेट्रोल पम्प पर सेल्समेन पर जानलेवा हमला, CCTV में कैद हुई घटना

Subscribe






Share




  • National News

मनीष शर्मा। मथुरा 27 अक्टूबर 2025

जनपद के थाना गोवर्धन क्षेत्र के गांव पल्शो में रविवार रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। यहां भाजपा नेता और जिला पंचायत सदस्य महादेव शर्मा के स्वामित्व वाले गुरु कृपा पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के बहाने आए छह नकाबपोश हमलावरों ने सेल्समैन पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया और उसके हाथ से कैश छीनने का प्रयास किया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।

कैसे हुई पूरी घटना

सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक यह वारदात 26 अक्टूबर की रात करीब 9 बजे की है। बताया जा रहा है कि पहले एक बाइक पर सवार तीन युवक पेट्रोल पंप पर आए और पेट्रोल भरवाने लगे। तभी कुछ ही देर बाद दूसरी बाइक पर भी तीन लोग वहां पहुंचे।

पहली बाइक के सवारों ने जैसे ही पेमेंट किया, उसी समय दूसरी बाइक से आए एक व्यक्ति ने अचानक सेल्समैन पर लाठियां बरसाना शुरू कर दीं। हमला इतना तेज था कि सेल्समैन किसी तरह खुद को बचाकर वहां से भाग निकला। इसके बाद सभी छह हमलावर दो बाइकों पर सवार होकर फरार हो गए।

नाकाबपोश हमलावरों ने बढ़ाई दहशत

हमलावरों ने अपने चेहरों पर काले नकाब लगाए हुए थे, जिससे उनकी पहचान नहीं हो सकी। घटना के बाद पूरे इलाके में भय और दहशत का माहौल फैल गया है। लोगों का कहना है कि जब सत्ताधारी दल के नेताओं से जुड़ी जगहों पर ऐसी घटनाएं हो रही हैं, तो आम जनता की सुरक्षा पर सवाल उठना लाजमी है।

पुलिस की कार्रवाई जारी

घटना की सूचना मिलते ही गोवर्धन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में लेकर हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं, इस हमले के पीछे के कारणों को लेकर भी कई तरह की चर्चाएं तेज हैं।

यह भी देखें- मथुरा में एक बार फिर देह व्यापार के धंधे पर पुलिस का छापा

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर