भूतेश्वर पुल के नीचे लाश मिलने से सनसनी

Subscribe






Share




  • Crime

भूतेश्वर पुल के नीचे लाश मिलने से सनसनी

 

योगेश खत्री टीटीआई न्यूज़

मथुरा उत्तर प्रदेश 20 मई 2023

थाना गोविन्द नगर क्षेत्र में भूतेश्वर पुल के नीचे एक लाश मिलने से सनसनी फैली है।

बताया गया है कि भूतेश्वर वाले पुल के नीचे नाले में एक लाश पड़ी होने की जानकारी आते-जाते लोगों को तब हुई, जब दुर्गंध आने पर उन्होंने नाले में झांक कर देखा। मृतक नाले में उल्टा पड़ा हुआ था और उसने काले रंग की पेंट और मटमैले सफेद रंग की शर्ट पहनी हुई थी। एसएचओ ललित भाटी के अनुसार मृतक की उम्र करीब 45 वर्ष है और उसका कद 5 फुट 3 इंच है। मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है।

शहर से इस बात की चर्चा आई है कि मृतक सेठ खानदान का सदस्य था, जिस पर एमसीएक्स का काफी कर्जा हो गया था और आए दिन उससे विवाद हो रहा था। इसी के चलते या तो उसने खुदकुशी की है या फिर किसी ने उसे मार कर फेंका है। इसके बावजूद देर शाम तक पुलिस ने मृतक की शिनाख्त न होने की बात कही है। वही चर्चा में बताए गए शख्स के निकट रिश्तेदारों का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं है।

चर्चा यह भी है कि शहर के कुछ धन्ना सेठ ऐसे हैं जो लोगों का पैसा मारे बैठे हैं और देने का नाम नहीं ले रहे हैं जबकि उनके पास संपत्तियों की कोई कमी नहीं है। वह चाहें तो उनमें से कुछ को बेचकर लोगों का कर्ज अदा कर सकते हैं। लेकिन शायद वह कर्जदार रहकर ही इस नश्वर संसार को विदा कहना चाहते हैं। सीधे शब्दों में यदि कहा जाए तो नगर के कुछ सेठ बेईमान हो गए हैं, जिन पर लोगों के करोड़ों रुपए बकाया है जबकि उनकी नियत खराब है। कोई उनसे अपनी धनराशि मांगने के लिए पहुंचता है तो उनकी कोठी पर वॉचमैन मिलता है जो कहता है कि बाबूजी नहीं हैं जबकि बाबूजी अंदर ही होते हैं।

Also Watch आगरा में सड़क चलते वाहन को रोककर पार्किंग शुल्क के नाम पर वसूली का किसने दिया लाइसेंस

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर