पोलिंग बूथ पर मतदाता सूची का प्रदर्शन

Subscribe






Share




  • States News

विक्रम सैनी 

टीटीआई न्यूज़

चौमुहां (मथुरा) 22 नवंबर 2020

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार रविवार को कस्बा चौमुहां में सर्वोदय इंटर कालेज के  पोलिंग बूथ पर मतदाता सूची का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर सभी बीएलओ ने अपनी भाग संख्या के आधार पर मतदाताओं को नवीन वोटर लिस्ट का अवलोकन कराया। इस अवसर पर सुपरवाइजर एडीओ आईएसबी अजयपाल सिंह ने जानकारी देते भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी बूथों पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 

इस अभियान में विधानसभा के मतदाता अपने-अपने पोलिंग बूथ पर जाकर यह सुनिश्चित कर सकते हैं, कि उनका नाम मतदाता सूची में है, या नहीं,यदि है तो उसमे कोई गलती तो नहीं है,यदि कोई गलती है, तो उस गलती को सुधारने हेतु फार्म भर सकते हैं, इसके अतिरिक्त नए वोटर कार्ड के लिए नए फॉर्म भरे जा रहे है। साथ ही जो युवा या युवती अपनी 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं, वह भी फार्म भरकर अपना नाम वोटर लिस्ट में अंकित करा सकते हैं। यह विशेष अभियान 22 और 28 नवम्बर एवं 05 दिसम्बर से लेकर 13 दिसम्बर को पोलिंग बूथों पर चलाया जाएगा।  इस अवसर पर बीएलओ विमलेश सैनी, वीरपाल सिंह, लक्ष्मी देवी, मिथलेश, विजेता, जयंती, मोहनश्याम, सुषमा, भगत सिंह, राकेश उपस्थित रहे।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर