मथुरा में राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियां

Subscribe






Share




  • States News

मथुरा में राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियां 

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा के निर्देशानुसार दिनांक 10 जुलाई 2021 को जनपद मथुरा में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला मुख्यालय एवं तहसील न्यायालयों में होने जा रहा है। जिसकी अध्यक्षता माननीय जनपद न्यायाधीश मथुरा श्री यशवंत कुमार मिश्र द्वारा की जाएगी।

 

इस संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा की सचिव सुश्री सोनिका वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में आपराधिक शमनीय वाद, पारिवारिक वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर अधिनियम के वाद, बिजली व पानी से संबंधित मामले, धारा 138 एन आई एक्ट के मामले, भू-राजस्व, सेवा संबंधित मामले एवं बैंक/मोबाइल कंपनियों के प्री-लिटिगेशन मामलों के साथ-साथ सुलह समझौते के माध्यम से निस्तारण योग्य अन्य विवाद जिसमें पक्षकार पारस्परिक सद्भावना के अधीन संधि के लिए इच्छुक हो, वह मामले राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण किए जाएंगे।

 

आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों के द्वारा अपनी विभागीय तैयारियां पूर्ण करने की कार्यवाही समय रहते कर ली जाए, ताकि राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर अधिक से अधिक वादों का निस्तारण संभव हो सके।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर