आरएसएस ने अम्बेडकर जयंती पर किए समरसता कार्यक्रम

Subscribe






Share




  • National News

आरएसएस ने अम्बेडकर जयंती पर किए समरसता कार्यक्रम

 

विकास अग्रवाल

टीटीआई न्यूज़

वृन्दावन (14-04-2021)

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ वृन्दावन नगर द्वारा किशोरपुरा व चैतन्य बिहार में भारतरत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के  कार्यक्रम सामाजिक समरसता पर्व के तौर पर मनाये गए। इस दौरान स्वयंसेवकों व क्षेत्र के निवासियों ने इन कार्यक्रमों में बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया व डॉ अम्बेडकर के चित्र पर चंदन टीका व पुष्प अर्पित कर उनके द्वारा समाज में दिए गये योगदान को याद किया। इस अवसर पर नगर सेवा प्रमुख डॉ हृदयबिहारी एवं केशवधाम के निदेशक ललित ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सन 1925 से ही लगातार हिंदुओं के बीच से जाति भेद को मिटाकर सम्पूर्ण हिन्दू समाज को एकजुट कर देश में सामाजिक समरसता लाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रहा है। जिसमें समाज के सहयोग से इस जाति भेद को दूर करने में सफलता भी प्राप्त हो रही है। जिसे वर्तमान परिदृश्य में और मजबूती के साथ व निरन्तरता के साथ आगे ले जाना होगा ताकि विघटनकारी शक्ति हिन्दू समाज को जातियो में बांटकर अपने भारतवर्ष का नुकसान ना कर सकें तथा एकजुट हिन्दू समाज अपनी सामूहिक शक्ति का प्रयोग कर अपने भारतवर्ष की परम् वैभव के शिखर पर स्थापित करने में सफल होंगे।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर