Breaking News मथुरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, दो इनामी बदमाश गिरफ्तार

Subscribe






Share




  • National News

मथुरा। 10 जनवरी 2025

टैम्पो चालक की हत्या कर टैम्पो और मोबाइल फोन लूटने की सनसनीखेज घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। थाना जमुनापार और थाना जैत पुलिस की संयुक्त टीम ने 20-20 हजार रुपये के इनामी दो अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में दोनों अभियुक्तों के पैर में गोली लगी है, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल मथुरा में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार, दिनांक 09 जनवरी 2026 को थाना जमुनापार और थाना जैत की संयुक्त पुलिस टीम क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि टैम्पो चालक हत्याकांड में वांछित इनामी अभियुक्त मोटरसाइकिल से यमुना एक्सप्रेसवे पानीगांव लिंक रोड की ओर आ रहे हैं। पुलिस टीम द्वारा उन्हें रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन अभियुक्त निर्माणाधीन सत्ते कॉलोनी की ओर भागने लगे।

पुलिस द्वारा पीछा किए जाने पर अभियुक्तों की मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई। इसके बाद अभियुक्तों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों अभियुक्तों के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उन्हें मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार हुई है-
1- दिनेश पुत्र स्व. भूप सिंह, निवासी मोहल्ला मनी थौक, कस्बा चौमुहां, थाना जैत, जिला मथुरा, उम्र करीब 22 वर्ष
2- जयपाल पुत्र खूबचंद्र, निवासी ग्राम सांधनखेड़ा, थाना अछनेरा, जिला आगरा, उम्र करीब 47 वर्ष

आपराधिक इतिहास-
अभियुक्त दिनेश पर 05 मुकदमे दर्ज हैं वहीं, जयपाल पर 13 मुकदमे दर्ज हैं।
दोनों अभियुक्तों पर 20-20 हज़ार का इनाम घोषित था।

बरामदगी-

1- हत्या की घटना में लूटा हुआ मृतक का एसीई कम्पनी(ACE) का कीपैड मोबाइल फोन
2- एक मोटरसाईकिल पैशन प्रो बिना नम्बर
3- दो तमंचा 315 बोर 
4- 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर 
5- 03 खोखा कारतूस 315 वोर 

घटना का संक्षिप्त विवरण-

पुलिस के अनुसार, दिनांक 31 दिसंबर 2025 को वादी श्री अशोक पुत्र श्री अमीचंद, निवासी ग्राम घड़ीं गोहनपुर हयातपुर, थाना जमुनापार, जिला मथुरा ने अपने भाई यशपाल उर्फ राजा (उम्र लगभग 31 वर्ष) की हत्या के संबंध में थाना जमुनापार में मुकदमा दर्ज कराया था।

आरोप था कि अभियुक्तों ने राजा की पेचकस से गोदकर हत्या की और गला घोंटकर शव को थाना जैत क्षेत्र के लाडपुर के जंगलों में फेंक दिया। इसके बाद मृतक का टैम्पो और मोबाइल फोन लूट लिया गया।

मामले की विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी और वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर दिनेश और जयपाल का नाम प्रकाश में आया।

यह भी देखें-

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर