आवारा गोवंश कर रहे किसानों की फसल बर्बाद, किसान है परेशान

Subscribe






Share




  • States News

आवारा गोवंश कर रहे किसानों की फसल बर्बाद, किसान है परेशान

 

ललित उपध्याय

टीटीआई न्यूज़

मथुरा 18 जनवरी 2021

आवारा गोवंश आए दिन किसानों की फसल को बर्बाद कर रहे हैं आवारा गोवंश के कारण किसान काफी परेशान नजर रहें  है सरकार से मदद की गुहार लगा रहें  है।

मथुरा के जमुनापार क्षेत्र के किनारई गांव में आवारा गौवंशों ने किसानों की करीबन 5 बीघा गेहूं की फसल को पूरी तरह से  बर्बाद  कर दया है बर्बाद हुई  गेहूं की फसल को  देख कर  किसान दुखी दिखाई दे रहे हैं।

किसानों का कहना है कि दिन-रात हमको  खेतों की रखवाली करनी पड़ती है दिन में काम करना पड़ता है और रात में भारी ठंड में और कोहरे में अपनी खेती की रखवाली करनी पड़ती है उसके बावजूद भी गाय के जब झुंड आते हैं तो एक ही बार में पूरी फसल को बर्बाद कर जाते हैं किसानों का कहना है कि हम लोग खेती पर ही निर्भर हैं खेती के अलावा हमारे पास कोई और धंधा रोजगार नहीं है जिसमें हम दिन रात मेहनत करते हैं तब  जाकर घर का खर्च चलता है।

बच्चों की पढ़ाई लिखाई से लेकर घर के सभी खर्चे खेत की फसल ठीक से होने पर चल पाते हैं यदि ऐसे में हमारी खेती में नुकसान हो जाता है तो हम भुखमरी की कगार पर आ जाते हैं लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं देती है।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर