पैसों के चलते मौत हुई तो पुलिस जिम्मेदार

Subscribe






Share




  • States News

विकास अग्रवाल

टीटीआई न्यूज़

वृन्दावन (26-04-2021)

 

थाने, चौकी और साइबर सेल के बीच चक्कर काटती रेशमा आखिर अब कौन सा ऐसा दरवाज़ा खटखटाये कि खाकी वर्दी उसकी अर्ज़ सुन ले!

मामला थाना वृन्दावन क्षेत्र का है।

छटीकरा निवासी रेशमा छटीकरा तिराहा स्थित SBI  के एटीएम से आज प्रातः करीब 10 बजे पैसे निकालने पहुंची।

तभी अचानक उसके पीछे पीछे चार लड़के जबरन एटीएम के अन्दर प्रवेश कर गये।

आरोप है कि उन युवकों ने रेशमा को बातों में उलझा लिया उसके एटीएम का कोड भी नज़र कर लिया।

युवकों ने बात ही बातों में रेशमा से एटीएम कार्ड लेकर उसे किसी और का कार्ड थमा दिया और रफूचक्कर हो गये।

कुछ देर बाद रेशमा को ज्ञात हुआ कि उसके एकाउन्ट से युवकों ने 38 हज़ार रूपये निकाल लिये हैं।

रेशमा ने बैंक मैनेजर को घटना के बारे में जानकारी दी तो उसने रेशमा को थाना वृन्दावन के लिये भेज दिया।

पीड़ित रेशमा ने जब थाना वृन्दावन पहुंचकर पुलिस  को आपबीती सुनाई तो पत्थर दिल पुलिस ने मदद करने के बजाए उसे भरी दोपहर में तत्काल मथुरा स्थित साइबर सेल जाने को कह दिया।

सूरज के थपेड़े खाती रेशमा जैसे तैसे साइबर सेल के कार्यालय पहुंची तो वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने प्रार्थना पत्र पढ़ते ही कह दिया कि ये मामला थाना वृन्दावन का है, यहां आपकी कोई हेल्प नहीं हो सकती है।

धूप और महामारी से बचती बचाती रेशमा एक बार फिर थाना वृन्दावन में गुहार लगाने पहुंची तो अब आदेश हुआ कि आप जैंत रिपोर्टिंग चौकी जाईये।

थकी हारी रेशमा का मनोबल टूटा और वह कह उठी कि 'उसके पास अब बिल्कुल पैसे नहीं बचे, अगर उसके घर मे पैसों के चलते किसी की मौत होती है, तो इसकी जिम्मेदार पुलिस होगी'।

प्रदेश में जब पुलिसकर्मी महिलाओं की सुरक्षा करना ही नहीं चाहते तो सरकार को क्या जरूरत आ पड़ी हर थाने में मिशन नारी शक्ति के तहत डेस्क लगाने की!

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर