राधाअष्टमी 25 अगस्त को 12:21 PM से आरंभ होगी, जो 26 अगस्त 10:39 AM बजे तक रहेगी। राधाष्टमी का व्रत 26 अगस्त के दिन रखा जाएगा

Subscribe






Share




  • National News

*राधाअष्टमी 25 अगस्त को 12:21 PM से आरंभ होगी, जो 26 अगस्त 10:39 AM बजे तक रहेगी। राधाष्टमी का व्रत 26 अगस्त के दिन रखा जाएगा।*

प्रस्तुति - गुलशन शर्मा

हे राधा रानी दो वरदान हमें, तेरा नित ध्यान लगाएँ ,

 

हृदय में बसाकर प्यार तेरा, यह जीवन सफल बनाएँl

 

राधाष्टमी राधा रानी के अवतरण दिवस के रूप में मनाई जाती है l  

 

 राधा रानी  का अवतरण भाद्रपदमास की शुक्लपक्ष की अष्टमी को कमल के फूल से हुआ l शास्त्रों के अनुसार राधा रानी के पिता नाम वृषभानु और माता का नाम किर्ति था। राधा जी स्वंय लक्ष्मी जी का अंश थी। 

 

*इस बार राधा अष्टमी 25 अगस्त को 12:21 PM से अष्टमी तिथि आरंभ होगी,*

 

 *जो 26 अगस्त 10:39 AM बजे तक रहेगी। राधाष्टमी का व्रत 26 अगस्त के दिन रखा जाएगा।*


राधा रानी के बिना कृष्ण जी की पूजा अधूरी मानी गई है। जो लोग कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत रखते हैं। उन्हें राधा रानी के जन्मोत्सव पर भी व्रत अवश्य रखना चाहिए।

 

 कहा जाता है कि राधाष्टमी के व्रत के बिना कृष्ण जन्माष्टमी के व्रत का पूरा पुण्य प्राप्त नहीं होता है। राधाअष्टमी के दिन राधा और कृष्ण दोनों की पूजा की जाती है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन व्रत और पूजन करने वालों को सभी सुखों की प्राप्ति होती है।

 

राधा अष्टमी के दिन सूर्योदय से पहले उठकर नहाकर साफ वस्त्र धारण करें उसके बाद एक साफ चौकी पर लाल या पीले रंग का कपड़ा बिछाएं। उसके ऊपर भगवान श्री कृष्ण और आराध्या देवी राधा जी की प्रतिमा स्थापित करें। साथ ही कलश भी स्थापित करें। पंचामृत से स्नान करवाकर सुंदर वस्त्र पहनाकर दोनों का श्रंगार करें। कलश पूजन के साथ राधा कृष्ण की पूजा भी करें। उन्हें फल-फूल और मिष्ठान अर्पित करें। राधा कृष्ण के मंत्रो का जाप करें, कथा सुने, राधा कृष्ण की आरती अवश्य गाएं।

 

 श्री वृषभानुनंदिनी राधा रानी को भगवान कृष्ण की दैवीय प्रेमिका के रूप में जाना जाता है l राधा रानी  की भक्ति बहुत सरल है। श्री राधा नाम का स्मरण, जप या भजन कर लेने मात्र से प्राणी का निश्चित ही उद्धार हो जाता है l

 

 

राधे राधे जी , जय श्री कृष्ण , प्रेम से बोलो ...राधे राधे!

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर