उत्तर प्रदेश, मथुरा : कोरोना संक्रमितों के लिए सबसे सुरक्षित के.डी. हास्पिटल, 214 लोगों को मिली जिन्दगी, इनमें 71 वृद्ध शामिल

Subscribe






Share




  • National News

श्री प्रकाश शुक्ला

मथुरा 30 जुलाई 2020

 

आधुनिकतम स्वास्थ्य सुविधाओं, विशेषज्ञ डाक्टर्स, नर्सेज तथा पैरामेडिकल स्टाफ के प्रयासों से इन दिनों के.डी. मेडिकल कालेज-हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर ब्रज मण्डल में कोरोना संक्रमितों के लिए सबसे सुरक्षित चिकित्सा संस्थान माना जा रहा है।

आर.टी.-पी.सी.आर. मशीन लगने के बाद के.डी. हास्पिटल के प्रति कोरोना संक्रमितों का विश्वास और प्रगाढ़ हो गया है। अब तक यहां 71 वृद्ध, 9 शिशु, 11 गर्भवती महिलाओं सहित कुल 214 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर अपने-अपने घर लौट चुके हैं।

आर.के. एज्यूकेशन हब के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल लगातार चिकित्सकों के सम्पर्क में रहते हुए पल-पल व्यवस्थाओं की न केवल जानकारी लेते रहते हैं बल्कि कोरोना संक्रमितों को किसी बात की परेशानी न हो इसके निर्देश भी देते हैं। उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल का कहना है कि वैक्सीन के अभाव में भी के.डी. हास्पिटल के डाक्टर्स ने दो सौ से अधिक कोरोना संक्रमितों को नया जीवन देकर निःसंदेह सराहनीय कार्य किया है।  

विभागाध्यक्ष निश्चेतना और क्रिटिकल केयर डॉ. ए.पी. भल्ला का कहना है कि के.डी. हास्पिटल की सर्वसुविधायुक्त गहन चिकित्सा इकाई और यहां के डाक्टर्स, नर्सेज तथा पैरामेडिकल स्टाफ की टीमभावना के चलते ही नाजुक स्थिति तक पहुंच जाने वाले कोरोना संक्रमित भी यहां से स्वस्थ होकर घर लौट रहे हैं।

मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. सौरभ सिंघल का कहना है कि यहां से स्वस्थ होकर लौटने वालों में हर आयुवर्ग के लोग शामिल हैं। के.डी. हास्पिटल से वृद्धों के साथ ही डायबिटीज, ब्लडप्रेशर, हृदय रोगी, थाइराइड, किडनी, फेफड़े आदि से पीड़ित कोरोना संक्रमित भी स्वस्थ होकर घर जा रहे हैं।    

कोविड सेण्टर प्रमुख डॉ. गौरव सिंह का कहना है कि के.डी. हास्पिटल से अब तक 214 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं।

इनमें वृद्ध, युवा, शिशु और महिलाएं शामिल हैं। डॉ. सिंह का कहना है कि के.डी. हास्पिटल में कोरोना संक्रमितों पर डॉ. ए.पी. भल्ला, डॉ. सौरभ सिंघल, डॉ. प्रदीप कुमार पाढ़ी, डॉ. अम्बरीश, डॉ. मयंक माथुर, नर्सेज तथा पैरामेडिकल कर्मचारियों द्वारा चौबीसो घण्टे सतत नजर रखी जाती है।

बुधवार को स्वस्थ होकर अपने घर लौटने वालों ने बातचीत में बताया कि के.डी. हास्पिटल की आधुनिकतम स्वास्थ्य सुविधाएं, डाक्टर्स, नर्सेज तथा पैरामेडिकल स्टाफ के सेवाभाव के चलते ही उन्हें नई जिन्दगी मिली है।

डीन डॉ. रामकुमार अशोका, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेन्द्र कुमार, ओ.एस.डी. डॉ. लोकेश अग्रवाल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अरुण अग्रवाल लगातार डाक्टर्स, नर्सेज तथा अन्य कर्मचारियों के सेवाभाव की तारीफ करते हुए उनका हौसला बढ़ाते रहते हैं।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर