उत्तर प्रदेश , मथुरा : चौमुहां में दो पक्षों के हुई झड़प, फायरिंग में पड़ोसी महिला के लगे छर्रे

Subscribe






Share




  • States News

विक्रम सैनी 

टीटीआई न्यूज़

चौमुहां (मथुरा) 4 दिसंबर 2020

वृंदावन कोतवाली की जैत चौकी क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा चौमुहां में दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग में पैर में छर्रा लगने से पड़ोस की एक महिला घायल हो गई। घायल महिला को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। और आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। 

जैत चौकी अंतर्गत कस्बा चौमुहां के जुझार मोहल्ला में दो पक्षों के बीच एक दीवार को लेकर संग्राम छिड़ा हुआ है। आज एक बार फिर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गये और फायरिंग होने लगी। इस विवाद का खामियाजा गोली बारी के बीच पैर में छर्रा लगने से घायल हुई एक निर्दोष महिला को भुगतना पड़ा।

सूचना पर पहुंची जैंत पुलिस ने घायल महिला को जिला संयुक्त चिकित्सालय ले जाकर उपचार कराया। घायल महिला चौमुहां के तकिया निवासी धर्मेंद्र की पत्नी निधि बताई गई है । 

जैंत चौकी प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि दो पक्षों के बीच 2 दिन पूर्व भी एक दीवार को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन महिला पुरुषों को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान किया था ।  मामले में घायल महिला के परिजनों ने 2 लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। जांच कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर