बाल संप्रेक्षण गृह में 16 वर्षीय बाल अपचारी ने काटा हाथ पुलिस ने जिला अस्पताल में कराया उपचार

Subscribe






Share




  • Crime

बाल संप्रेक्षण गृह में 16 वर्षीय  बाल अपचारी ने काटा हाथ पुलिस ने जिला अस्पताल में कराया उपचार

रॉकी गुप्ता | टीटीआई न्यूज़

24 जुलाई 2021  

मथुरा | गौरतलब है कि, शुक्रवार को   बाल संप्रेक्षण  गृह से एक बाल अपचारी को पुलिस के द्वारा मथुरा के जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया जहां बाल अपचारी ने  अपने हाथ पर किसी धारदार हथियार से हमला कर अपने आप को क्षति पहुंचाने की कोशिश की। मिली प्राप्त    जानकारी के अनुसार किशोर  आयु 16 वर्ष  थाना सादाबाद जिला हाथरस का रहने वाला है जो कि विगत दिनों से मथुरा के बाल संप्रेक्षण गृह में बंद है युवक पर  आईपीसी एक्ट थाना सादाबाद जिला हाथरस मैं मुकदमा दर्ज है जिसकी सजा वह मथुरा के बाल संप्रेक्षण गृह में काट रहा है वही शुक्रवार को किसी धारदार हथियार से अपने आप पर हमला कर लिया सूचना पर पुलिस कर्मियों द्वारा उसे मथुरा के जिला अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया घायल किशोर के बारे मैं जानकारी देते हुए  जिला अस्पताल चिकित्सक डॉ हरी नारायण प्रभाकर ने बताया ।

 

वही सवाल इस बात का होता है कि बाल संप्रेक्षण गृह में आखिरकार यह धारदार वस्तु कैसे पहुंचा इससे बाल संप्रेक्षण गृह के कर्मचारियों की मिलीभगत कहें या लापरवाही जो कि आए दिन ऐसी घटना है पूर्व में भी देखने को मिलती रहती है । अब देखना होगा कि प्रशासनिक अधिकारियों का इस ओर कब तक ध्यान जाता है।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर