सभी धर्म के लोगों की करें मदद : कल्बे हसनैन

Subscribe






Share




  • National News

सुलतानपुर 23 नवंबर 2020

शियाने हैदर ए कर्रार वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को तुराबखानी गांव में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें बड़ी तादाद में उलेमाओं ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मौलाना कल्बे हसनैन खावर ने कहा कि इंसान की खिदमत मदद करना ही सबसे बड़ा धर्म है। पैगंबर मोहम्मद से लेकर तमाम इमामों ने हमेशा इंसानियत का पैगाम दिया। बगैर मजहब और धर्म की परवाह किए लोगों की मदद करें। इस दौरान शियाने हैदर ए कर्रार वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले कई लोगों ने रक्तदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

इस मौके पर मौलाना आसिफ नक़वी, मौलाना कल्बे आबिद, मौलाना कल्बे अब्बास, मौलाना सिब्तेन, मौलाना जीशान, मौलाना आज़म जाफरी, मौलाना इमरान, मौलाना वाजिद, रज़ी हैदर, राष्ट्रीय अध्यक्ष हसनैन जाफरी, युवा प्रदेश अध्यक्ष फज़ल रिज़वी फैज़, प्रदेश अध्यक्ष अलमदार हुसैन, जिलाध्यक्ष असग़र नक़ी, अली जाफरी, आलम सुलतानपुरी,अमन सुल्तानपुरी, हैदर नक़वी, मो.हुसैन, अली इमाम, मीडिया प्रभारी अज़हर अब्बास, सफदर समेत कई लोगों मौजूद रहे।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर