उत्तर प्रदेश, मथुरा : गाय पर ऑनलाइन कवि सम्मेलन

Subscribe






Share




  • States News

मथुरा 12 अक्टूबर 2020

भारतीय संस्कृति की पहचान गाय और उसके गुणों को लेकर जन जागृति के उद्देश्य से चाणक्य युवा संगठन ने एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया जिसे ऑनलाइन प्रसारित कर हजारों लोगों तक दिखाया गया बृज में गायों की स्थिति किसी से छिपी नहीं है गाय तो समृद्धि का प्रतीक है और हमारे जीवन का हिस्सा और आर्थिक संपन्नता का आधार रही है उसके संरक्षण के उद्देश्य से यह कार्यक्रम चाणक्य युवा संगठन के राष्ट्रीय कार्यालय पर आयोजित किया गया।

सम्मलेन का आरम्भ बलदेव से आये कवि राधा गोविन्द पाठक द्वारा सरस्वति वंदना से किया गया उसके बाद कवि नारायण सिंग ने गाय पर मार्मिक गीत पढ़ा"युग युग से में वंदनीय थी, देवतुल्य थी पूजनीय थी, कौन सा पाप किया मैंने जो विमुख हुई संतान, प्रभु मेरे संकट में हैं प्राण,"कवि चंद्र प्रकाश शर्मा ने," बृज कूँ आयकै बचाइयो जी महाराज"गीत के माध्यम से गोपाल से प्रार्थना की डॉ अंजू शर्मा ने गाय पर छंद पढ़ सभी को भाव विभोर कर दिया डॉ रमाशंकर पाण्डेय ने गाय और देशभक्ति की रचनाये पढ़ जोश भरा

इंजिनियर जयवीर सिंग ने गाय के आध्यात्मिक स्वरुप की चर्चा और अनादि काल से गाय के कामधेनु रूप की बात अपनी रचनाओं में कही संचालन कर रहे अनुपम गौतम एडवोकेट ने" देश धर्म का मान है गैया प्रकृति का वरदान है गैया" रचना पढ़ी साथ ही बृज की पावन मांटी का अपमान नहीं होने देंगे, राम हुए हो गए कृष्ण बदनाम नहीं होने देंगे"कविता के माध्यम से बृज की एकता और भाईचारे को बनाये रखने की बात कही अध्यक्षता कर रहे कवि राधा गोविन्द पाठक ने गाय को पूजकर संरक्षित करने की बात कविता"अक्षत पुष्प चढ़ावै आओ वंदन करें"में कही तो लोग झूम उठे।

अंत में कार्यक्रम के आयोजक आर्य अशोक शर्मा ने सभी कविओं को गाय का स्वरुप भेट करते हुए सभी से आव्हान किया कि गाय को घर घर में पाला जाय यही एक तरीका है गाय को बचाकर सनातन संस्कृति को जीवित रखने का।गाय के आध्यात्मिक और औषधीय गुणों की चर्चा साथ ही केंसर से कॅरोना तक के उपचार में गाय के पंचगव्य प्रयोग की बात बताई।साथ ही सरकार ने जिन अधिकारियों को  गौ संरक्षण के लिए नियुक्त किया है वो अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करें ऐसा निवेदन भी किया।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर