मथुरा : व्यापार मंडल की नई कार्यकारिणी गठित

Subscribe






Share




  • States News

आदित्य आहूजा 

टीटीआई न्यूज़

मथुरा 25 नवंबर 2020 

मसानी स्थित नेशनल चैंबर भवन में मंगलवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। 

 

प्रदेश एवं जिले के पदाधिकारियों द्वारा महानगर की नई कार्यकारिणी गठित की गई। कार्यक्रम में पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश कोषाध्यक्ष कृष्ण मुरारी खंडेलवाल, प्रदेश संगठन मंत्री मदन मोहन श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष चिंताहरण चतुर्वेदी, जिला महामंत्री विजय बंटा, महानगर अध्यक्ष प्रणय पाराशर मुख्य रूप से मौजूद रहे। 

 

इस दौरान जहां व्यापारियों की समस्याओं को लेकर विचार-विमर्श किया गया तो वहीं नई कार्यकारिणी घोषित करते हुए नवनीत अग्रवाल को महामंत्री, प्रिंस गौड़ को महामंत्री, अनुज खंडेलवाल, पुनीत चतुर्वेदी व विक्रांत शर्मा को उपाध्यक्ष, मीडिया प्रभारी मृदुल अग्रवाल प्रेस वाले को, महानगर कोषाध्यक्ष राघव बजाज को, आदित्य आहूजा को मंत्री नियुक्त किया गया। 

इसके अलावा शलभ गुप्ता, ललित गौतम, मनोज अग्रवाल, गौरव जैन, सीए चंद्रेश खंडेलवाल, कौशल अग्रवाल, कुलदीप पाठक, विवेक गौतम, वासु शर्मा, नरेश पाल, नितिन चतुर्वेदी, लाल बहादुर उपमन्यु, माधव उपमन्यु, कृष्ण वीर यादव, सौरभ सोनी, विकास चौधरी, गोपाल शर्मा, मुकेश शर्मा, राघवेंद्र प्रताप सिंह, प्रकाश अग्रवाल, मयूर अग्रवाल, रजत अग्रवाल, यतेंद्र फौजदार,  दीपक स्वामी, प्रेम शंकर सारस्वत को जिम्मेदारी सौंपी गई। 

 

कार्यक्रम में प्रदेश कोषाध्यक्ष कृष्ण मुरारी खंडेलवाल एवं जिलाध्यक्ष चिंताहरण चतुर्वेदी ने कहा कि व्यापारियों का विशेष ध्यान रखेंगे। व्यापारियों की किसी भी प्रकार की समस्या के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल हर प्रकार के संघर्ष के लिए तैयार रहेगा। किसी भी कीमत पर व्यापारी का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर