नाबालिग छात्रा के लिए नासूर बना युवक जेल भेजा

Subscribe






Share




  • States News

नाबालिग छात्रा के लिए नासूर बना युवक भेजा जेल

 

विकास अग्रवाल

टीटीआई न्यूज़

वृन्दावन 19-05-2021

डरी- सहमी नाबालिग छात्रा को महिला उपनिरीक्षक ने दिलाया न्याय।

वृन्दावन निवासी पांचमी कक्षा की छात्रा को युवक बीते एक माह से परेशान कर रहा था।

कभी बच्ची का घर तक पीछा करना तो कभी उससे जबरन बातें करना। और तो और बच्ची को लेटर देना भी उसकी फितरत में शामिल था। ये सिलसिला नवरात्रों से चला आ रहा था।

मामला बच्ची की माँ के सामने उस समय आया, जब पिछले माह युवक 10 वर्षीय उसकी बच्ची से उसके घर की खिड़की के सहारे खड़े होकर बातें कर रहा था।

खुलासा तब हुआ जब पड़ोसियों ने बच्ची से बात करते हुये युवक को खिड़की के पास देखा।

उस वक़्त नाबालिग बच्ची की माँ और पड़ोसियों ने युवक को रोककर समझाते हुये कहा कि अब वह भविष्य में उस रास्ते न आये।

लेकिन युवक ने सीमा तब लांघ दी जब विगत 4 मई को बच्ची के घर पहुंच गया और उसे घर के बाहर जबरन एक लेटर देने लगा।

युवक की करतूतों से परेशान होकर बच्ची की माँ ने पुलिस का सहारा लिया।

मामला पहुंचा रंगजी चौकी की इंचार्ज महिला उपनिरीक्षक रचना सांगवान के समक्ष।

महिला उपनिरीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुये तुरत ही मुकदमा पंजीकृत करवाकर कार्यवाही शुरू कर दी।

चौकी प्रभारी ने मोबाइल की लोकेशन ट्रैश कर आज बुधवार को पूर्वाह्न के समय आरोपी युवक को पानीघाट स्थित किशोरी कुंज के निकट से हिरासत में ले लिया।

पकड़े गये आरोपी युवक का नाम लोकेश बताया गया है, जो प्रेम मंदिर के निकट रहता है। जबकि मूल रूप से वह सहारनपुर जनपद का निवासी है।

पुलिस ने आरोपी लोकेश को पोक्सो समेत कई अन्य संगीन आईपीसी की धाराओं के अंतर्गत जेल भेज दिया है।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर