गुरु गोविंद दोऊ खड़े काके लागूं पाय...

Subscribe






Share




  • National News

हिंदी पखवाड़ा दिवस संत कबीर :

गुरु गोविंद दोऊ खड़े काके लागूं पाय,

बलिहारी गुरु आपणे, जिन गोविंद दिया बताए।

कबीर दास बहुत उच्च कोटि के संत थे। उन की साखियां तथा उलटबांसी प्रसिद्ध हैं, समाज में जो बातें उन्हें उचित नहीं लगती थीं उसको बेबाकी से कहने में कोई कोताही नहीं रखते थे। भाषा उनकी साधुक्कड़ी थी।

कबिरा खड़ा बाजार में सबकी मांगे खैर,

ना काहू से दोस्ती,

ना काहू से बैर।

वे समाज को संदेश देने से कभी नहीं चूकते---

आपा मेटा हरि मिलें,

हरी मेंट्या सब जाए,

अकथ कहानी प्रेम की कह्या न कोऊ पत्याइ।

इस प्रकार कबीर दास जी द्वारा समाज को अनेकों संदेश दिए गए हैं। यदि हम लिखने लगे तो उसकी कोई सीमा नहीं है। अतः मैं इतना ही कहूंगी कि आज भी वो प्रासंगिक हैं।

मेरा शत-शत नमन।

मौलिक

कविता उपाध्याय

प्रयागराज

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर