59 चीनी ऐप्स बैन करने के बाद भारत सरकार इन 275 ऐप्स बैन की तैयारी में

Subscribe






Share




  • National News

नई दिल्ली 27 जुलाई 2020
 
 
भारत सरकार ने 59 चीनी ऐप्स बैन करने के बाद सरकार ने चीन से जुड़े और तमाम 275 ऐप्स बैन की तैयारी में है। इन ऐप्स में सरकार ये पुख्ता कर रही है कि ये ऐप्स किसी भी प्रकार से नेशनल सिक्योरिटी और यूज़र प्राइवेसी के लिए घातक तो नहीं बन रही हैं।
 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिन कंपनियों का सर्वर चीन में है, उनपर पहले रोक लगाने की कोशिशें जारी हैं।
 
जानकारी के अनुसार इन 275 ऐप्स में गेमिंग ऐप PUBG भी है, जो चाइना के वैल्यूबल इंटरनेट टेनसेंट का पार्ट है। इसके साथ ही इसमें क्सिओमी की बनाई गई Zili ऐप, ई-कॉमर्स Alibaba की  Aliexpress ऐप, Resso ऐप और Bytedance की ULike ऐप शामिल है।
 

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर