उत्तर प्रदेश, मथुरा : गांधी जयंती पर जनपद न्यायालय में किया गया मध्यस्थता एवं सुलह संगोष्ठी का आयोजन

Subscribe






Share




  • States News

मथुरा 2 अक्टूबर 2020

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार आज दिनांक 2 अक्टूबर 2020 को गांधी जयंती के अवसर पर जनपद न्यायालय मथुरा स्थित केंद्रीय सभागार में "मध्यस्थता एवं सुलह" संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी की अध्यक्षता जनपद न्यायाधीश मथुरा श्रीमती साधना रानी ठाकुर द्वारा की गई। इस अवसर पर समस्त न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण, बार एसोसिएशन मथुरा के अध्यक्ष व सचिव, जिला शासकीय अधिवक्ता आदि उपस्थित रहे।

संगोष्ठी में सर्वप्रथम माननीय जनपद न्यायाधीश महोदया श्रीमती साधना रानी ठाकुर तथा समस्त न्यायिक अधिकारीगण व कर्मचारीगण, बार एसोसिएशन मथुरा के अध्यक्ष श्री सुशील कुमार शर्मा व सचिव श्री सुनील चतुर्वेदी द्वारा महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किए गए। तत्पश्चात जनपद न्यायालय मथुरा के तृतीय श्रेणी कर्मचारी श्री प्रमोद शर्मा द्वारा महात्मा गांधी के प्रिय भजन "रघुपति राघव राजा राम" तथा "वैष्णव जन से कहिए, पीर पराई जाने" प्रस्तुत किए गए।

वक्तागण के रूप में अपर जिला जज श्री हरविंदर सिंह, अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन श्री अभिषेक शर्मा, बार एसोसिएशन के सचिव श्री सुनील चतुर्वेदी, न्यायालय के कर्मचारी श्री महावीर सिंह द्वारा महात्मा गांधी व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री के योगदान का उल्लेख करते हुए इनके चरित्र व कार्यों पर प्रकाश डाला गया। वक्तागण द्वारा न्यायालय में लंबित मामलों को मध्यस्थता के द्वारा तय कराने के संबंध में विचार व्यक्त किए गए।

वक्तागण द्वारा बताया गया कि आज के जीवन में सुलह होना अति आवश्यक है। महात्मा गांधी ने भी मध्यस्थता को अपना अधिकार बनाकर सभी लड़ाइयां लड़ी थी। महात्मा गांधी के अनुभवों को सभी के साथ साझा किया गया। मध्यस्थता से तय होने वाले मुकदमों में दोनों पक्षकारों की सहभागिता व दोनों पक्षों की विजय को चित्रार्थ किया गया। रामायण काल और महाभारत काल में मध्यस्थ की बात पर अमल न करने के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया तथा सभी से आह्वान किया कि इस प्रक्रिया को आम जनमानस तक पहुंचाया जाए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जनपद न्यायाधीश महोदया श्रीमती साधना रानी ठाकुर द्वारा महात्मा गांधी द्वारा अपनाए गए नियमों को पालित करने और मध्यस्थों की भूमिका पर प्रकाश डाला गया। जनपद न्यायाधीश महोदया द्वारा सभी को गांधी जयंती की शुभकामनाएं देते हुए महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला गया तथा उनके दर्शन से अवगत कराया गया।

जनपद न्यायाधीश महोदया द्वारा बताया गया कि किस प्रकार से न्याय प्रणाली मानव के जीवन में संतोष व सुखद अनुभूति प्रदान करती है और यदि विवाद उत्पन्न हो जाए तो उसे आपसी वार्ता के आधार पर कैसे सुलझाया जाए। उनके द्वारा बताया गया कि मध्यस्थों की भूमिका क्या होनी चाहिए।

कार्यक्रम के अंत में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा की सचिव श्रीमती दीक्षा श्री तथा न्यायालय तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ के सचिव श्री महावीर सिंह द्वारा उपस्थित सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर