राधा वैली मंदिर में आम मनोरथ कर श्रद्धालु हुए निहाल

Subscribe






Share




  • States News

राधा वैली मंदिर में आम मनोरथ कर श्रद्धालु हुए निहाल

किशन चतुर्वेदी वरिष्ठ पत्रकार

मथुरा 6 जुलाई 2021 बृज का राग-रंग निराला है. उसमें भी कृष्ण की यह नगरी, यहां तो सब कुछ तीनों लोकों से न्यारा है. ठाकुर जी से श्रद्धालुओं का प्रेम अनौखा है तो ठाकुर जी को रिझाने के अंदाज भी निराले हैं. यहां ठाकुरजी को प्रसन्न किया जाता है अपने मन के भावों से. भक्तों के मन में भाव आया तो ठाकुरजी रबड़ी खाएंगे, मन में भाव आया तो ठाकुरजी महकते हुए फूलों के बंगले में विराजेंगे, मन में भाव आया तो ठाकुरजी छप्पन भोग खाएंगे. ये भावों की भक्ति है, जहां हर वक्त भक्त अपने ठाकुर से भावभरा नाता जोड़े रखता है. 

अषाढ़ का माह चल रहा है. श्री राधावैली में ठाकुर गोविंद देव जी श्रीजी के साथ विराजे हैं. एकादशी का दिन था और भक्तों में भाव उमड़ने लगे. तय हुआ कि आम का मनोरथ पूर्ण किया जाय. मंदिर के सेवायत पंडित गोपाल वल्लभाचार्य, पं.शरद शर्मा ने भक्तों की इच्छा पूरी करने का बीड़ा उठा लिया. कालोनी वासी सहयोग में जुट गए. मंडी से छंट-छट कर आमों से भरी सुगंध भरी डलियां मंदिर में पहुंचने लगीं. झालरों और रंग बिरंगी लाइटों की लड़ियां लगाई जाने लगीं. शाम होते-होते लगभग सभी तैयारियां पूर्ण हो गईं. यांत्रिक उपकरणों पर मधुर भजन उच्च स्वरों में गूंजने लगे। उमसभरी गर्मी में राधावैली के रहने वालों के लिए ये वाकई सुकून देने वाले पल थे क्योंकि शाम होते ही मंद-मंद शीतल पवन मंदिर के प्रांगण से होकर बहने लगी थी। सब एकत्र हो गए तो बांकेबिहारीजी की एक स्वर में आरती उतारी गई. प्रसाद वितरण हुआ और आम मनोरथ पूर्ण हुआ. ठाकुरजी के दर्शन कर श्रद्धालु निहाल हुए.

इस अनूठे आयोजन में कालोनीवासियों सहित पंडित योगेश शर्मा, अशोक आढतिया, अनूप कपड़े वाले, विनोद कपड़ा वाले, संजय खंडेलवाल आदि ने विशेष सहयोग प्रदान किया.

चित्र परिचय-राधावैली स्थित मंदिर में आम मनोरथ के मनोहारी दर्शन

Also Watch ठाकुर श्री द्वारकाधीश जी महाराज मंदिर मथुरा का आम महोत्सव

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर