आखिर क्यों होना पड़ा गिरिराज महाराज के भक्तों को मायूस ?

Subscribe






Share




  • States News

क्यों हुई इतनी तेज बारिश और बारिश के साथ ओलावृष्टि ?

क्या कलयुग अपनी चरम सीमा से बाहर जा रहा है ?

क्या भगवान को कुछ और ही मंजूर है ?

मनीष अग्रवाल

टीटीआई न्यूज़

कोसी (मथुरा) 15 नवंबर 2020

आज गोवर्धन पूजा पर अचानक तेज हवाएं चलने लगी देखते देखते मौसम गड़बड़ा में लगा और तेज घमासान बारिश होने लगी।

बारिश के साथ-साथ ओला पढ़ने लगे जैसा कि भगवान विष्णु के भक्तों ने आज गोवर्धन पूजा वाले दिन अपने अपने घरों में और कुछ भक्तों ने अपने घर के आंगन में गोबर के गोवर्धन बनाकर पूजा करने की तैयारियां शुरू कर दी।

उसके बाद इंद्र देवता के प्रकोप ने गोवर्धन पूजा में बाधा  डाल दी और सारा  गोबर से बनाए हुए गोवर्धन महाराज पानी के साथ साथ वह गए बाजारों के पट बंद होने लगे ऐसा लग रहा था जैसे क्या होने वाला है अचानक इंद्र देवता मैं इतना विकराल रूप क्यों ले लिया जब हमने रिद्धिमा अग्रवाल से बात की तो उन्होंने बताया हमने अपनी लाइफ में ऐसा विकराल रूप बारिश का पहली बार देखा है।

जब हम श्री कृष्णा देखते हैं जब उसमें गोवर्धन पूजा वाले दिन इंद्र देवता इसी प्रकार से अपना क्रोध दिखा रहे थे तब हमने देखा और आज हम हकीकत में ऐसा ही दृश्य देख रहे हैं पता नहीं अब गोवर्धन की पूजा कैसे होगी जरा देखिए इन तस्वीरों को क्या बयान करती है या तो कलयुग अपनी चरम सीमा पार कर रहा है या भगवान को कुछ और ही मंजूर है।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर