मथुरा में 34 स्वास्थ्य इकाईयों पर लगे मुख्यमंत्री आरोग्य मेले

Subscribe






Share




  • States News

उत्तर प्रदेश के मथुरा में 34 स्वास्थ्य इकाईयों पर लगे मुख्यमंत्री आरोग्य मेले

शहर के 8 और देहात के 26 प्राथमिक व उप केंद्रों पर मरीजों का चेकअप किया गया और उन्हें दवाएं दी गईं

आदित्य आहूजा

टीटीआई न्यूज़

मथुरा 10 जनवरी 2021

जनपद के शहरी व देहात के 34 स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोप मेलों का आयोजन किया गया। इनमें 8 स्वास्थ्य केंद्र शहरी और शेष 26 स्वास्थ्य केंद्र देहांत के थे। प्रातः 10 बजे शुरू हुए इन मेलों में दोपहर बाद तक मरीज  देखे गए और उन्हें दवा दी गई। इन आरोग्य केंद्रों पर हर तरीके के चेकअप और डॉक्टर्स द्वारा सलाह दिए जाने की व्यवस्था की गई थी।

रविवार को हैजा अस्पताल परिसर में डीएम नवनीत सिंह चहल और महापौर मुकेश आर्य बंधु ने आरोग्य मेले का फीता काटकर उद्धघाटन किया।

शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैज़ा हॉस्पिटल में मेले के उद्घाटन समारोह में संयुक्त निदेशक डॉ. रविन्द्र गुता, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रचना गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अभिनव कुमार मिश्रा, एसीएमओ डॉ. पी के गुप्ता डॉ. दिलीप कुमार, डॉ. राजीव गुप्ता, डॉ अनुज कुमार, संजय सिहोरिया, डा. मानपाल व यूनिसेफ के मानवेन्द्र सिह आदि मौजूद रहे।

नवागत सीएमओ डॉ रचना गुप्ता के चार्ज लेने के बाद मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों का  यह पहला आयोजन था।  हैजा अस्पताल  में शुभारंभ करने के बाद मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. गुप्ता एवं उनके अधीनस्थ चिकित्सा अधिकारी जिले के अन्य स्थानों पर भी पहुंचे, जहां उन्होंने मरीजों का हालचाल जाना और उपलब्ध कराई जा रही  व्यवस्थाओं को देखा।

 

नवागत जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अर्चना गुप्ता से कहा कि ये मेले नियमित रूप से लगने चाहिए। सही तरीके से हर मरीजों को दवा दी जाए और हर चिकित्सक की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए, तभी यह मेला सफल होंगे। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप स्वास्थ्य विभाग में कार्य होना चाहिए।

 

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर