मथुरा- ऑपरेशन के दौरान गलत इंजेक्शन से मरीज की मौत, परिजनों ने काटा हंगामा

Subscribe






Share




  • National News

मथुरा। 08 नवंबर 2025

मथुरा के गोवर्धन रोड स्थित एक निजी अस्पताल में शुक्रवार को ऑपरेशन के दौरान मरीज की मौत हो जाने से हड़कंप मच गया। मृतक के परिवारजनों ने डॉक्टर पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि डॉक्टर ने गलत इंजेक्शन लगाया, जिससे मरीज की जान चली गई।

जानकारी के अनुसार, राया क्षेत्र के पीलुखनी गांव निवासी रामेश्वरम कई दिनों से पथरी की बीमारी से जूझ रहे थे। बेहतर इलाज के लिए वह गोवर्धन रोड स्थित आर.एस. स्टोन हॉस्पिटल पहुंचे थे, जहां डॉक्टर संजय अग्रवाल ने उन्हें ऑपरेशन कराने की सलाह दी थी। शुक्रवार सुबह रामेश्वरम भर्ती हुए और ऑपरेशन की तैयारियां शुरू की गईं।

ऑपरेशन थिएटर में जाने के कुछ समय बाद ही उन्हें एक इंजेक्शन दिया गया। परिवार के मुताबिक, इंजेक्शन लगने के कुछ ही मिनटों में उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी, मुंह से झाग निकलने लगा और सांसें तेज हो गईं। इसके बाद डॉक्टर ने स्थिति को “हार्ट की समस्या” बताते हुए उन्हें दूसरे अस्पताल ले जाने की सलाह दी।

परिजन तुरंत उन्हें सिम्स हॉस्पिटल की ओर लेकर रवाना हुए, लेकिन रास्ते में ही उनकी हालत पूरी तरह बिगड़ गई और उन्होंने दम तोड़ दिया। जब परिजन वापस आर.एस. स्टोन हॉस्पिटल लौटे तो आरोप है कि डॉक्टर और पूरा स्टाफ अस्पताल से गायब था।

इस पर गुस्साए परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह हालात को काबू में किया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

अगले दिन शनिवार दोपहर मृतक के परिवारजन एक बार फिर सड़कों पर उतर आए और एसएसपी ऑफिस के बाहर जाम लगाकर कार्रवाई की मांग करने लगे।

करीब पंद्रह मिनट तक जाम रहने के बाद मौके पर पहुंची सीओ सिटी आशना चौधरी ने परिजनों को शांत करते हुए आश्वासन दिया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद परिजन शव लेकर गांव लौट गए।

यह भी देखें- पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय से वरिष्ठ पत्रकार योगेश खत्री की बातचीत

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर