उत्तर प्रदेश, मथुरा : डिप्टी कलेक्टर ने अवैध निर्माण ध्वस्त कराया

Subscribe






Share




  • States News

रॉकी गुप्ता 

टीटीआई न्यूज़

मथुरा 6 अगस्त 2020

 

राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा आकाश वशिष्ठ बनाम यूनियन ऑफ इंडिया व अन्य में पारित आदेश दिनांक 5 मई 2020 के अनुपालन में जिला मजिस्ट्रेट सर्वज्ञ राम मिश्र के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय ने लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड- 1 की टीम के साथ वृंदावन परिक्रमा मार्ग पर स्थित केसी घाट के निकट मार्ग के सहारे अवैध निर्माणों को दो जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त करा दिया। पूर्व में केसी घाट पर अर्धचंद्राकार पुल के निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हुई थी किंतु पुरातत्व विभाग से अनुमति प्राप्त न होने पर उक्त निर्माण नहीं हो सका था तथा इस पुल के लिए कराया गया कुछ निर्माण जे०पी० एसोसिएट ने खुद ही ध्वस्त करा दिया था। 

इस अर्धचंद्राकार पुल के निर्माण के लिए निर्माता कंपनी जे०पी० एसोसिएट द्वारा चार हाल /स्टोरों का स्थाई निर्माण रास्ते के सहारे यमुना नदी के तट पर केसी घाट वृंदावन में कराया गया था। कालांतर में जे०पी० एसोसिएट द्वारा बनाए गए इन हालों में भूरी सिंह निवासी फिरोजाबाद, सेवाराम निवासी विशनगंज आदि अपने परिवार के साथ निवास करने लगे।

 उक्त प्रकरण में वृंदावन परिक्रमा मार्ग पर स्थित केसी घाट पर मार्ग के सहारे स्थाई रूप से बने अतिक्रमणों के ध्वस्तीकरण  हेतु अधिशासी अभियंता निर्माण खंड -1 ,लोक निर्माण विभाग ,मथुरा द्वारा जिलाधिकारी को पत्र लिखकर एक मजिस्ट्रेट एवं पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध कराए जाने का अनुरोध किया गया। 

जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र द्वारा उक्त अवैध स्थाई निर्माण हटाने हेतु डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय को मजिस्ट्रेट नामित करते हुए आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए। आज डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय द्वारा निर्माण खंड- 1, लोक निर्माण विभाग की पूरी टीम के साथ मै० जेपी एसोसिएट लिमिटेड के सभी अवैध स्थाई निर्माणों को राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में दो जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त करा दिया गया। 

वृंदावन में आज स्थाई अतिक्रमण हटाने की इस कार्यवाही में डिप्टी कलेक्टर उपाध्याय के अलावा अधिशासी अभियंता बृजेश कुमार दीपक, सहायक अभियंता हरिओम शर्मा, अवर अभियंता क्रमशः सुल्तान सिंह ,भूप सिंह, अजय पाल सिंह, जेपी एसोसिएट के प्रबंधक आर०बी०सिंह, कोतवाली वृंदावन का आवश्यक पुलिस बल स्थल पर उपस्थित रहा।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर