मथुरा की नेशनल चैंपियन पूजा तोमर पहलवान की हत्या

Subscribe






Share




  • National News

ललित उपाध्याय 

टीटीआई न्यूज़

मथुरा 14 फरवरी 2021

हरियाणा के रोहतक में अखाड़े पर हुई गोलीबारी में 5 लोगों के साथ मथुरा की नेशनल चैंपियन पूजा तोमर पहलवान की भी हत्या हुई थी, शनिवार शाम को उनका पार्थिव शरीर मथुरा के  जमुनापार लक्ष्मीनगर पहुंचा, जहां पूजा को गम हीन माहौल में नम आखों से अंतिम विदाई दी गई, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। पूजा के परिजनो ने सरकार से  आरोपियों के खिलाफ कठोर  कार्यवाही  की मांग की।

हरियाणा में रोहतक शहर में जाट कालेज के पीछे स्थित अखाड़े में शुक्रवार देर शाम ताबड़तोड़ फायरिंग में मथुरा की पूजा तोमर(17) सहित पांच की मौत हो गई। पूजा अपने भार वर्ग की प्रतियोगिता में स्टेट और नेशनल चैंपियन रह चुकी थी।

पूजा मूल रूप से मथुरा जिले के जमुना पार थाना क्षेत्र के गांव सिहोरा निवासी थी। वर्तमान में उनका परिवार शहर के लक्ष्मीनगर में रहता है। पिता रामगोपाल का यहां चौधरी मार्केट है। इसी मार्केट में पिता और भाई कपड़े की दुकान करते हैं। उसके तीन बहनें हैं। सबसे बड़ी राधा की शादी हो चुकी है। उसके बाद शीतल और पूजा है।

चार भाई-बहनों में सबसे छोटी पूजा वर्ष 2014 से वर्ष 2020 तक 57 किलोग्राम भार वर्ग की प्रतियोगिताओं में लगातार यूपी चैंपियन रह चुकी थी। वो वर्ष 2019 और वर्ष 2020 में इसी भार वर्ग में नेशनल चैंपियन भी रही। विष्णु ने बताया कि पूजा 26 जनवरी को यहां आई थी ,और कुछ दिन बाद फिर रोहतक के अखाड़े में चली गई थी। पूजा के गुरु शिवालय चतुर्वेदी पहलवान हैं। पूजा ने इस वर्ष ही कक्षा 12 की परीक्षा पास की है।

रोहतक में शुक्रवार शाम हुई घटना की जानकारी उसी रात करीब साढ़े नौ बजे मिली। पिता रामगोपाल, भाई विष्णु और अन्य स्वजन को हुई थी सूचना मिलते ही परिजन रोहतक रवाना हो गए थे । परिजन  पहलवान पूजा के  शब को शनिवार  मथुरा के लक्ष्मीनगर अपने निवास पर  लेकर आए।

लक्ष्मीनगर स्थित आवास पर मां हेमलता और परिवार के अन्य सदस्य रह गए हैं। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा है। गमगीन माहौल में नम आंखों से चैंपियन पूजा को अंतिम विदाई दी गई ।

बता दें कि हरियाणा में रोहतक के जाट कॉलेज के अखाड़े में एक कोच ने शुक्रवार रात अंधाधुंध फायरिंग कर मुख्य कुश्ती कोच मनोज, उनकी पत्नी सहित पांच लोगों की हत्या कर दी। हमले में एक अन्य कुश्ती कोच व मनोज का तीन वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। जान गंवाने वालों में दंपती के अलावा दो अन्य कुश्ती कोच व एक महिला पहलवान शामिल हैं। वारदात का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है। आरोपित कुश्ती कोच सुखवेंद्र मोर सोनीपत के बरोदा का रहने वाला है।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर