मथुरा के हृदय स्थल क्षेत्र के पार्षदो ने सांसद के साथ की बैठक

Subscribe






Share




  • States News

प्राचीन मथुरा पुरी के सर्वांगीण विकास के लिए सांसद हेमामालिनी का ध्यान आकर्षित कराया। 

रसिक चतुर्वेदी

टीटीआई न्यूज़

मथुरा 18 जनवरी 2021

केंद्र सरकार और उ.प्र.सरकार के निर्देशन में मथुरा महानगर और मथुरा संसदीय क्षेत्र में ऐतिहासिक विकास कार्य हो रहे है।

वहीं प्राचीन मथुरा शहर होली गेट से डीग गेट,भरतपुर गेट से मसानी चौराहा और द्वारिकाधीश से कृष्णा पुरी चौराहे तक का क्षेत्र मथुरा संसदीय क्षेत्र का हृदय स्थल है, यह क्षेत्र मथुरा के पौराणिक, धार्मिक महत्व का विशिष्ट स्थान है, मथुरा के ऐतिहासिक महत्व के इस क्षेत्र से ही प्राचीन मथुरा की पहचान है।

धार्मिक और ऐतिहासिक दृष्टि से सम्पन्न यह क्षेत्र एक लम्बे समय से योजना पूर्ण विकास से वंचित है, पतित पावनी यमुना की सुरम्य घाटी में वसा यह प्राचीन शहर टीले नुमा बस्तियों में है और यही प्राचीन मथुरा पुरी के नाम से विख्यात है,बृज चौरासी कोस का हृदय भी इस क्षेत्र को कहा जाता है इसे प्राचीन मंदिरों की नगरी भी कहा जाता है।

लेकिन विकासशील मथुरा में स्थानीय प्रशासन का इस क्षेत्र के विकास की ओर समुचित ध्यान न होने से इन क्षेत्रो के पार्षद विकास की गति को कुछ असहज महसूस कर रहे है।

इसी विषयो को लेकर मथुरा वृन्दावन नगर निगम में भाजपा पार्षद दल के मुख्य सचेतक रामदास चतुर्वेदी, पार्षद श्री मती ऋचा चतुर्वेदी, श्रीमती मीरा मित्तल,पार्षद प्रतिनिधि राजेंद्र पटेल,व रामकृष्ण एडवोकेट ने सांसद हेमामालिनी के साथ क्षेत्रीय विकास जिसमें प्राचीन मथुरा के पौराणिक महत्व के मंदिरों के आसपास के मार्गो का सौन्दर्यीकरण, प्रमुख बाजार मार्गों का सौन्दर्यीकरण,प्रमुख चौराहों का सौन्दर्यीकरण, गलियो में सौन्दर्यीकरण, प्रमुख मार्गो पर सुव्यवस्थित योजना के अनुसार स्ट्रीट लाईट, धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मंदिरों के आसपास व प्रमुख मार्गो पर सूचनापट,प्राचीन मथुरा पुरी के यमुना तट का सौन्दर्यीकरण, प्राचीन घाटो के जीर्णोद्वार सहित टीलो पर वसे शहर के संरक्षण व उन क्षेत्रो में आवश्यक मूलभूत समस्याओं के समाधान के विषय पर चर्चा करते हुए पुराने शहर में मकानो के फटने की समस्या से अवगत कराया साथ ही शहरी क्षेत्र की छोटी छोटी गलियों में डोर टू डोर कूड़ा कलैक्शन न होने से भी अवगत कराया।

पार्षदों ने अवगत कराते हुए सांसद महोदय को बताया कि प्राचीन बस्ती में यमुना में निरंतर बढ़ रहे प्रदूषण और पर्यटकों के आवागमन की समुचित व्यवस्था न होने एवं विकास की समुचित योजना न होने से क्षेत्र पिछड़ रहा है।

जिसके लिए जनप्रतिनिधि होने के नाते उनका दायित्व इस क्षेत्र के समुचित विकास की ओर ध्यान देने के लिए बनता है।

बैठक के विषयो को गम्भीरतापूर्वक लेते हुए उन्होने तत्काल। 

 फौन पर नगर आयुक्त से बात करके स्थिति से अवगत कराते हुए इन क्षेत्रो के समुचित विकास की योजना बनाने एवं उन पर शीध्र कार्य कराने के लिए निर्देशित किया।

साथ ही सासंद महोदय को बताये गये विषयो को उन्होने जिलाधिकारी को अवगत कराने के लिए कहा है।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर