कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी मथुरा दिनांक 24/04/20
जनपद में covid-19 की जांच हुई आसान।
जनपद मथुरा में कोरोना की जांच हेतु नई एंटीजन टेस्ट प्रणाली का शुभारंभ हो चुका है, जिसके द्वारा जांच परिणाम शीघ्र प्राप्त होने में मदद मिलेगी।
दिनांक 22/07/20 से मथुरा में इस नई प्रणाली के द्वारा श संदिग्धों की जांच की गई। अब तक लगभग 221 जांच की गईं, जिनमें से 6 केस पॉजिटिव निकले।
इस नई एंटीजन जांच प्रणाली के द्वारा 15 से 20 मिनट के अंदर जांच के परिणाम प्राप्त हो जाते हैं। पॉजिटिव आने पर पुष्टि उसी समय हो जाती है, जिससे संदिग्ध को रिपोर्ट के लिए अधिक इंतजार नहीं करना पड़ेगा, परंतु नेगेटिव आने पर कंफर्म के लिए सैंपल लैब में भेजा जाता है।
इस प्रणाली द्वारा जांच की सुविधा वर्तमान में जिला अस्पताल एवं लक्ष्मी नगर तथा सुखदेव नगर के नगरीय स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध है।