पिछले 1 सप्ताह में कोरोना केसेज में कमी आई - डीएम

Subscribe






Share




  • States News

जिला सूचना अधिकारी

मथुरा 10 मई। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने आज शहर के रानी मंडी स्वास्थ्य केंद्र का फीता काटकर उदघाटन किया। यहां 18 साल से ऊपर के लोगों का टीकाकरण कराया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि पिछले एक सप्ताह में कोरोना केसेज में कमी आयी है, जिससे स्पष्ट है कि अभियान के रूप में कार्य करके कोरोना को परास्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक तहसील एवं विकास खंड में महिलाओं और बच्चों के इलाज के लिए अलग कोविड हास्पिटल बनाने के प्रयास लगातार जारी हैं। अन्य बीमारियों के इलाज के लिए हास्पिटल्स सक्रिय किए जा रहे हैं। टेली कन्सलटेशन के माध्यम से भी डाक्टरों को जोड़ा गया है, ताकि लोगों को टेलीफोन पर ही बीमारी के संबंध में जानकारी दी जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन, स्वयंसेवी संस्थाओं, निजी चिकित्सालयों से संवाद स्थापित कर जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाया जाए।

जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड टीकाकरण मे तेजी लायी जा रही है। इसके लिए आवश्यक है कि आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर टीका लगवाया जाये। एक सेण्टर पर निर्धारित संख्या में लोगों को टीकाकरण के लिए बुलाया जाये। जनपद में 18 साल से अधिक उम्र के के लोगों का टीकाकरण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि होम आईसोलेशन में रह रहे कोविड-19 के मरीजों को निगरानी समिति के माध्यम से मेडिकल किट पहुंचायी जा रही है। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रयास करें कि उन्हें पहले दिन ही मेडिकल किट प्राप्त हो जाये। मेडिकल किट प्राप्त करने वाले मरीज का सत्यापन कोविड कमाण्ड सेण्टर में स्थापित टेलीफोन के माध्यम से कराना सुनिश्चित करें तथा आरआरटी टीम के माध्यम से सैम्पलिंग तथा जाॅच करायी जाये।

श्री चहल ने कहा कि निजी अस्पताल की प्रत्येक गतिविधि पर कड़ी निगाह रखी जा रही है। मरीजो की संख्या के अनुसार उन्हें ऑक्सीजन की आपूर्ति भी की जा रही है। निजी अस्पतालों में प्रत्येक बीमारी के इलाज के लिए दरें निर्धारित हैं, यदि कोई प्राइवेट एंबुलेन्स वाला निर्धारित दर से अधिक किराया वसूल करता है तो उसके  खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि मैन पावर बढ़ाने के लिए मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल तथा स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ निरंतर बैठक आहूत की जा रही हैं। मेडिकल कालेज में फाइनल इयर के छात्र, आयुष, फार्मेसी, होम्योपैथी, रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मी सबका मानदेय तय करने की कार्यवाही भी शीघ्र की जायेगी। कोविड अस्पतालों में इनकी तैनाती करायी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड कमाण्ड कंट्रोल सेण्टर सक्रिय है तथा 24 घण्टे कार्य कर रहा है।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर