उत्तर प्रदेश, मथुरा : 4 केन्द्रों पर होगी बीएड परीक्षा, 500 बच्चों पर दो ऑबजर्वर होंगे नियुक्त

Subscribe






Share




  • States News

मोबाइल एवं अन्य सामान प्रतिबन्धित रहेगा। 

मास्क एवं सेनेटाइजर लेकर परीक्षा देने आयेंगे। 

बीएड परीक्षा में थर्मल स्कैनिंग के बाद ही विद्यार्थियों का प्रवेश।

परीक्षार्थियों के लिए निजी एवं पब्लिक ट्रान्सपोर्ट को अनुमति।

 

मथुरा 08 अगस्त 2020

 

जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन सतीश कुमार त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट सभागार में बीएड परीक्षा संबंधी बैठक लेते हुए निर्देश दिये कि 04 केन्द्रों पर होने वाली परीक्षा में 500 विद्यार्थियों पर दो ऑवजर्वर रहेंगे।

उन्होंने निर्देश दिये कि परीक्षार्थियों को मोबाइल ले जाने की अनुमति परीक्षा केन्द्र में नहीं होगी। सभी परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के साथ आईडी प्रूप, मास्क एवं सेनेटाइजर रखना अनिवार्य होगा।

श्री त्रिपाठी ने बताया कि ऑनलाइन प्रवेश पत्र डाॅउनलाॅड करने के पश्चात प्रत्येक परीक्षार्थी प्रवेश पत्र पर दी गयी फोटो के ऊपर ही फोटो चस्पा करेंगे। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रत्येक केन्द्र में 04 टीमें बनायी जायें, जो प्रवेश करने वाले प्रत्येक विद्यार्थियों की थर्मल स्कैनिंग करेंगी। प्रवेश से पूर्व विद्यार्थियों को हैण्ड सेनेटाइज कराना आवश्यक होगा।

एडीएम प्रशासन ने निर्देश दिय कि प्रत्येक केन्द्र में एक स्ट्राॅग रूम बनाया जायेगा तथा 500 मीटर की रेंज में किसी भी प्रकार की फोटो काॅपी, साइबर कैफे आदि की दुकानें नहीं खोली जायेंगी।

बैठक में उप जिलाधिकारी सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने बताया कि परीक्षा कक्ष में 15 मिनट पहले प्रवेश दिया जायेगा और किसी भी परीक्षार्थी को 30 मिनट पश्चात परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि यदि किसी परीक्षार्थी ने प्रथम पेपर नहीं दिया है, तो उसे द्वितीय पेपर में अनुमति दी जा सकती है।

उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त उत्तर पुस्तिकाऐं परीक्षा शुरू होने से प्रारम्भ में ही बदली जा सकती है। उन्होंने कहा कि परीक्षा में काले पेन का ही प्रयोग किया जाये।

श्री यादव ने केन्द्र व्यवस्थापकों से कहा कि वह केन्द्र पर लगाये गये स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक कर लें और जहां पेपर खोले जायें, उस समय स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक एवं दो कक्ष निरीक्षक होना अनिवार्य है।

उन्होंने कहा कि प्रश्न पत्र खोलने से प्रश्न पत्र शील करने तक सभी की वीडियोग्राफी करायी जाये और उत्तर पुस्तिकाओं पर शासन के निर्देशानुसार गोपनीय शील भी लगायी जाये। उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति दूसरे की परीक्षा दे रहा हो, तो उसके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जाये।

ज्ञात हो कि बीएड परीक्षा 09 अगस्त रविवार को आयोजित की जायेगी, जो दो पालियों में सुबह 09 से 12 तथा 02 से 05 बजे तक रखी गयी है।

जिलाधिकारी द्वारा संयुक्त बीएड परीक्षा 09 अगस्त रविवार के दिन परीक्षार्थियों को आने-जाने के लिए उनके निजी वाहन एवं ऑटो, टैक्सी, ओला आदि वाहनों को अनुमति दी जायेगी। यह अनुमति उनके परिचय पत्र एवं प्रवेश पत्र के आधार पर दी जायेगी।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक यातायात कमल किशोर, उप जिलाधिकारी राहुल यादव, ओम प्रकाश त्रिवारी, जिला बचत अधिकारी सहित अन्य प्रबंधक एवं व्यवस्थापक उपस्थित थे।

 

जिला सूचना अधिकारी,

मथुरा।  

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर