लखीमपुरखीरी : भ्रूण हत्या में लिप्त पकड़ी गई स्वास्थ्य विभाग की कर्मचारी

Subscribe






Share




  • National News

डीपी आर्य

लखीमपुरखीरी 26 सितंबर 2020

भ्रूण हत्या में लिप्त पकड़ी गई स्वास्थ्य विभाग की एक अति महत्वपूर्ण कर्मचारी। आखिकार किसकी शह पर चल रहा था गर्भपात व प्रसव कराने का अड्डा ? 

मुखबिर की गुप्त सूचना पर सी0एच0सी0 प्रभारी ने की छापेमार कार्यवाही, मौके पर बरामद किया गर्भपात व प्रसव के दौरान में प्रयोग में आने वाला सामान, सी0 एच सी0 प्रभारी ने दिया नोटिस, भ्रूण हत्या व अवैध रूप से चल रहे प्रसव हाउस की संचालिका के विरुद्ध अभी तक दर्ज नहीं हुई एफ0आई0आर। 

सूत्रों की मानें तो लम्बे अरसे से चल रहा था ये आलख मिचौली का चोरी छिपे खेल तो वही सवाल ये उठता है कि इस खेल में संबंधित विभाग के किन-किन लोगों का संचालिका से था मेल ? आपको बताते चलें कि ये पूरा मामला जनपद लखीमपुर खीरी तहसील व कोतवाली निघासन क्षेत्र के कस्बा ढखेरवा का है, जहाँ सरकार की एक विश्वास पात्र स्वास्थ्य विभाग की कर्मचारी आशा बहू ने शासन की मंशा वाली अपनी जिम्मेदारियो को छोड़ जल्द ही अमीर बनने के लालचवश अरसे से कस्बा स्थित ही एक मकान मे नाबालिग लड़कियों का गर्भपात व प्रसव करने का कार्य निरंतर कर मोटी कमाई कर रही थी !

सूत्रो की मानें तो इस खेल मे आशा बहू की छोटी बहन भी बराबर सहयोग करती थी ! सी0 एच0 सी0 प्राभारी निघासन सुभाष वर्मा ने बताया कि मुखबिर की गुप्त सूचना के अनुसार जानकारी मिली एक गंतव्य स्थान पर अपनी माता के साथ आई 17 वर्षीय लड़की का आशा बहू गर्भपात करने जा रही हैं ? प्राप्त सूचना के मुताबिक मेरे द्वावा उस स्थान पर छापेमार कार्यवाही की गई ! तो मौके लड़की तो नही मिली लेकिन कमरे मे गर्भपात व प्रसव से संबंधित प्रयुक्त होने वाला समस्त सामान मौके पर बरामद हुआ !

जिससे साफ जाहिर होता हैं कि आशा बहू व उसकी छोटी बहन संबंधित विभाग की आखो मे धूल झोख कर धड़ल्ले से भूर्ण हत्या व प्रसव कराने के कार्यो मे संलिप्त हैं! फिलहाल विधि अनुसार आशा बहू को नोटिस दी है ? तथा निकट भविष्य मे उच्चाधिकारियो के दिशा निर्देश के अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जायेगी ? अब सवाल ये उठता है कि पूरे जनपद मे इसी तरह आशा बहुओ के माध्यम से भूर्ण हत्या व प्रसव कराने का कार्य मोटी कमाई के चलते कुछ एक निजी नर्सिग होम के सहयोग तथा गोपनीय स्थानो पर निरंतर धड़ल्ले से जारी है !

जो संबंधित विभाग की नजरो मे है आखिरकार संबंधित अधिकारी जानकर भी अंजान बने हुए हैं ? जरा सोचो विचार करो ? कि एक विभाग का छोटा कर्मचारी बगैर अपने उच्चाधिकारियो के सहयोग ये इतना बड़ा कार्य कैसे कर सकता हैं !

अब कौन करेगा इस मामले मे कठोर कार्यवाही ? क्या पंजीकृत होगी F.I.R. ? या फिर ये सब कुछ यूॕ ही चलता रहेगा ? इस मामले को देखकर ऐसा लग रहा हैं ? या तो दाल मे कुछ काला है ? या फिर पूरी दाल ही काली है ?

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर